धनबाद: तिसरा में पुलिस पेट्रोलिंग पर शराबियों का हमला, एक जवान घायल, SI की वर्दी फाड़ी, पांच अरेस्ट
तिसरा पुलिस स्टेशन एरिया में शराब के नशे में धुत दर्जन भर युवकों ने सोमवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला बोल दिया। सब इंस्पेक्टर तथा पुलिस जवानों से मारपीट की। एसआइ की वर्दी फाड़ डाली। हमले में एक कांस्टेबल को चोट लगी है।
- MOCP बंगाली कोठी अशोक वाटिका में रातक को सजी थी शराब की महफिल
- धनबाद के एक दबंग पॉलिटिकल घराने के समर्थक हैं शराब पी रहे युवकों की टीम
धनबाद। तिसरा पुलिस स्टेशन एरिया में शराब के नशे में धुत दर्जन भर युवकों ने सोमवार की रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला बोल दिया। सब इंस्पेक्टर तथा पुलिस जवानों से मारपीट की। एसआइ की वर्दी फाड़ डाली। हमले में एक कांस्टेबल को चोट लगी है।घटना की सूचना मिलते ही तिसरा, बलियापुर व घुनीडीह पुलिस मौके पर पहुंची। शराब के नशे में धुत पांच लोगों को पकड़ा गया है। आधा दर्जन लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गये सभी युवक जिले के एक दबंग पॉलिटिकल घराने के समर्थक हैं।
क्या है मामंला
एमओसीपी बंगाली कोठी स्थित अशोक वाटिका में रात के लगभग आठ बजे झरिया व आसपास के दर्जन युवक शराब पी रहे थे। फोन पर किसी तिसरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम के पहुंचे ही शराब पी रहे लोग नोकझोंक करने लगे। गाली-गलौज से होते हुए पुलिस से हाथापाई की। युवकों ने एसआइ महावीर प्रधान की वर्दी फाड़ दी। मारपीट में आर्म्स गार्ड के एक जवान को चोट लगी है। अगल-बगल के थानों की पुलिस के पहुंचने पांच शराबी युवकों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से एक कार जब्त की है।
पकड़े जाने के बाद पुलिस सभी को तिसरा पुलिस स्टेशन लाकर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस हवालात में बंद रहने के दौरान भी ये लोग पुलिस को गालियां दे रहे थे।घटना की सूचना पाकर डीएसपी अभिषेक कुमार व इंस्पेक्टर समेत अन्य अफसर पहुंचे। बताया जाता है कि दबंग राजनीतिक घराने की ओर से मामले में केस दर्ज नहीं करने युवकों को छोड़ने का प्रेशर बनाया जा रहा है। पकेड़े गये युवकों को छुड़ाने के लिए पॉलिटिकल घराने के समर्थक तिसरा पुलिस स्टेशन में जमा थे।