धनबाद: बाघमारा MLAढुल्लू महतो के दर्जन भर  समर्थकों पर लगेगा सीसीए 

बाघमारा इलाके में रंगदारी के लिए लगातार हो रही फायरिंग व गोलीबारी की घटना को गवर्नमेंट ने गंभीरता से लिया है। सिंदरी एसीसी में झड़प की घटना भी गवर्नमेंट तक पहुंच गयी है। सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को धनबाद दौरा के क्रम में जिले के डीसी व एसएसपी को इस मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

  • बाघमारा में लगातार गोलीबारी व फायरिंग मामले में पुलिस रेस
  • सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर की समस्या प्रोबलेम करने वाले से दिया सख्ती से निबटने का आदेश

धनबाद।बाघमारा इलाके में रंगदारी के लिए लगातार हो रही फायरिंग व गोलीबारी की घटना को गवर्नमेंट ने गंभीरता से लिया है। सिंदरी एसीसी में झड़प की घटना भी गवर्नमेंट तक पहुंच गयी है। सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को धनबाद दौरा के क्रम में जिले के डीसी व एसएसपी को इस मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। 
सीएम ने डीसी उमाशंकर सिंह व एसएशपी असीम विक्रांत मिंज के साथ बैठक के दौरान धनबाद में  हालके दिनों में बढ़ी क्राइम की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जतायी। सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाओं से स्टेट की छवि खराब होती है। किसी भी सूरत में  क्रिमिनलों का मनोबल बढ़ना ठीक नहीं है। गुंडागर्दी करने वालों से सख्ती से निबटें व कानूनी शिकंजा कसें। 
बताया जाता है कि धनबाद पुलिस बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के दर्जन भर समथर्कों पर सीसीए लगाकर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है। संबंधित लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है।सीएम के साथ बैठक में एसएसपी ने उन्हें बताया कि एसीसी सिंदरी तथा बाघमारा में हाल में हुई क्राइम मामले में 11 लोगों के खिलाफ सीसीए लगाने की प्रक्रिया चल रही है। संबंधित प्रोपोजल पर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि सीसीए में प्रस्तावित नाम अधिकांश ढुल्लू समर्थकों के हैं। इनलोगों के खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं।