धनबाद: बीसीसीएल का भविष्य है कोल वाशरी: सीएमडी
बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा है कि कंपनी का भविष्य कोल वाशरी है। पाथरडीह मोनेट वाशरी से ही बीसीसीएल का उद्धार होगा। सीएमडी गोपाल सिंह ने बुधवार की शाम मोनेट वाशरी का निरीक्षण करने के दौरान यह बाते कही।
- वाशरी को पर्याप्त मात्रा में होगी कोयला की सप्लाई
धनबाद। बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा है कि कंपनी का भविष्य कोल वाशरी है। पाथरडीह मोनेट वाशरी से ही बीसीसीएल का उद्धार होगा। सीएमडी गोपाल सिंह ने बुधवार की शाम मोनेट वाशरी का निरीक्षण करने के दौरान यह बाते कही।
उन्होंने कहा कि वाशरी को पर्याप्त मात्रा में कोयला की आपूर्ति की जायेगी। वाशरी के कोयले की बिक्री से ही कंपनी की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके पूर्व सीएमडी ने कोल अफसरों के साथ मोनेट वाशरी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान क्लीन कोल, वाश पावर कोल, कोल स्टॉक, कोयला साइडिग आदि का निरीक्षण किया। कोल अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। सीएमडी ने कई प्रकार के सुधार लाने का निर्देश भी दिया।
सीएमडी ने कहा कि कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। अफसरों ल स्टाफ के वेतन भुगतान के लिए पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं। बीसीसीएल की सभी वाशरियों का रिवाइवल कर कंपनी को लाभ में लाया जा सकता है। बीसीसीएल की वाशरियों में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है। देश में क्लीन कोल के आयात में कमी लाना ही हमारा लक्ष्य है। तभी देश के साथ बीसीसीएल का भी कल्याण होगा। कहा कि रेलवे साइडिग का काम तेजी से किया जा रहा है। एक ट्रैक पर रॉ कोल व दूसरे पर वाश व वाश पावर कोल की लोडिग की जायेगी।
उन्होंने वाशरी प्लांट की सड़कों को और दुरुस्त कर लाइट से चकाचक करने का निर्देश दिया। मौके एसबी मिश्रा, जीडी निगम, हरेंद्र कुमार मिश्रा, अमरनाथ पांडेय, पीके मिश्रा, पवन कुमार, विपिन कुमार सिंह, संदीप सिंह, सुबोध कुमार, शंभू कुमार, विजय कुमार, एस चक्रवर्ती, रितेश कुमार के समेत अन्य उपस्थित थे।