धनबाद: ईसीएल की खुदिया कोलियरी में पानी में लापता दोनों मजदूरों का सुराग नहीं

सीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी की एमएस इंक्लाइन में पानी भर जाने के कारण मंगलवार की अहले सुबह से लापता दोनों मजदूरो माणिक बाउरी व बसिया मांझी का बुधवार की शाम आधी रात बाद तक पता नहीं चल पाया है।

धनबाद: ईसीएल की खुदिया कोलियरी में पानी में लापता दोनों मजदूरों का सुराग नहीं

धनबाद। इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी की एमएस इंक्लाइन में पानी भर जाने के कारण मंगलवार की अहले सुबह से लापता दोनों मजदूरो माणिक बाउरी व बसिया मांझी का बुधवार की शाम आधी रात बाद तक पता नहीं चल पाया है। ओड़िशा के कटक से आयी गोताखोरों की टीम के साथ रेसक्यु टीम, लोकल अफसर व स्टाफ के साथ दिन भर जलमग्न माइंस में लापता दोनों मजदूरों की खोजबीन की।

माइंस के अंदर दोनों मजदूरों को खोजने गयी 17 सदस्यीय टीम लगभग 10 घंटे बाद देर शाम लगभग सात बजे बाहर निकली। गोताखोरों ने छह बार पानी के अंदर जाकर प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। टीम फिर गुरुवार की सुबह से ही अंदर जाकर दोनों मजदूरों की खोजबीन करेगी।
डीजीएमएस ने बनाई दो सदस्यीय कमेटी
डीजीएमएस ने खुदिया कोलियरी के बीपी सिम के गैलरी में पानी भरने की जांच शुरू कर दी है। खदान से दो श्रमिक अब भी लापता है। डीजीएमएस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि जब पानी नीचे भर रहा था तो वहां काम कर रहा ऑपरेटर सुरक्षित निकल गया। लेकिन ऊपरी स्थल पर काम कर रहे दो श्रमिकों का पता नहीं चला। अफसरों का कहना है कि गैलरी में पानी धीरे-धीरे भरा होगा। उन्होंने कहा कि जब नीचे काम करने वाले श्रमिक सुरक्षित हैं तो ऊपर काम कर रहे श्रमिक कहां चले गये। टीम उनकी खोजबीन कर रही है।

डायरेक्टर एमडी मिश्रा ने कहा कि पहले दोनों श्रमिक की सकुशल वापसी प्राथमिकता है। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। वहीं सेंट्रल जोन के डीडीजी एस छिदरवार ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए डायरेक्टर एमडी मिश्रा व डिप्टी डायरेक्टर रमेश को घटना स्थल पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिली है उससे लग रहा है कि नीचे पानी का जमाव था जो लीक कर गया। अचानक गैलरी भरने लगा, जिसके कारण वह मजदूर फंस गये।