धनबाद: जिला इंटक कमेटी की घोषणा, कार्यकारिणी की बैठक
धनबाद जिला इंटक की कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष अभिजीत राज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष सह धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह जी एवं झारखंड प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष ललन चौबे जी उपस्थित रहे।
धनबाद। धनबाद जिला इंटक की कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष अभिजीत राज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष सह धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह जी एवं झारखंड प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष ललन चौबे जी उपस्थित रहे।
कार्यकारणी की बैठक सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं फूल माला देकर स्वागत किया गया हर क्षेत्र में इंटक को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।सभी से आशा और विश्वास है कि धनबाद में हर क्षेत्र में इंटक को मजबूत करने का काम करेंगे। मजदूरों की लड़ाई को मजबूती के साथ धनबाद जिला इंटक लड़ेगी और आंदोलन करेगी।
ललन चौबे ने कहा कि इंटक दुनिया की सबसे बड़ी मजदूर संगठन है। इंटक के 3.5 करोड़ रजिस्टर सदस्य हैं। इंटक के सभी सदस्यों को गर्व होना चाहिए।सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं। आप लोगों की जिम्मेवारी है कि लगातार मजदूरों पर हो रहे अत्याचार शोषण के खिलाफ आप लोग आवाज उठायेंगे। जहां भी हम लोगों की जरूरत होगी हम वरीय नेता भी आप लोगों का सहयोग करने का कार्य करेंगे।अभिजीत राज ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जी ने जो मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा। इंटक को हर क्षेत्र में मजबूत करने का काम करूंगा।नवनियुक्त पदाधिकारी सभी अपने-अपने क्षेत्र में हो रही मजदूरों की समस्या को लेकर संघर्ष करेंगे।
बैठक में मंटू कुमार दास, अमित चौधरी ,संजय कुमार वर्मा, पप्पू कुमार पासवान, हूमायू राजा, रोहन चौधरी, भगवान राम, भगवान दास, रामबचन पासवान, शहजादा हुसैन, अशोक वर्णवाल, डीएन प्रसाद यादव, राहुल राज, अशोक मोदक, रत्नेश कुमार, रोहित,प्रभाकर नोनिया, बबलू कुमार दास ,राजू दास, रवि कुमार, अखिलेश चौधरी, तबरेज खान, मनोहर महतो, विकास कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिंह, सुशील मानिकपुरी, रवि दत्ता, आरिफ इकबाल, एमडी मुस्लिम ,सतनारायण चौहान, संजीत मुनिया, प्रसाद निधि, जहांगीर खान, हकीम खान, विश्वजीत मिश्रा, रितिक सिन्हा, आनंद मोदक, शैलेंद्र कुमार, उमेश कुमार पांडे, एमडी मुख्तार, गौतम पासवान,गोविंद चौहान, शौकत खान, इमरान खान रोहित सिंह, महावीर महतो, त्रिवेदी, राशिद खान,अप्पू , मुजादीन सिद्दीकी, बिहारी,बिट्टू कुमार,अन्नू बृजेंद्र शर्मा,राहुल जलाल, दिवाकर मिश्रा,पवन कुमार महतो, सुबोध कुमार दुर्गेश कुमार, दीपक कुमार व अमित कुमार उपस्थित थे।