धनबाद: सरायढेला सब्जी मंडी में लगी आग, गैस सिलिंडर विस्फोट, दो घायल, दर्जनों दुकान जलकर राख
सरायढेला स्टील गेट स्थित सब्जी मंडी में इलिगल रुप से चल रहे गैस दुकान में सोमवार की शाम सिलिंडर विस्फोट से भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकल ने लगभग एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धनबाद। सरायढेला स्टील गेट स्थित सब्जी मंडी में इलिगल रुप से चल रहे गैस दुकान में सोमवार की शाम सिलिंडर विस्फोट से भीषण आग लग गयी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की पांच दमकल ने लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि सब्जी मंडी में इलिगल रुप से गैस दुकान चल रही है। सिलिंडर में गैस भरा जाता है। शाम को सिलिंडर विस्फोट होने से अचानक आग लग गयी।
कई बड़े धमाके भी हुए।सिलिंडरों में विस्फोट की तेज आवाज से आसपास का इलाका थर्रा गया। एक-एक कर छह गैस सलेंडर फटने की सुचना है। सब्जी मंडी में अफरातफरी मच गई। दशहत का माहौल हो गया।
आग चारों ओर फैलने लगी। लोग मौके से भागने लगे। सैकड़ों मीटर तक गैस सिलेंडर के टुकड़े बिखर गये। इससे दो लोगों को चोट भी लगी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही थी।
सरायढेला पुलिस के साथ सीआइएसएफ के जवान भी मौके पर मुस्तैद थे।चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया था। आग की चपेट में आने से 50 से भी ज्यादा दुकानें जल गयी है।