धनबाद: बैंक मोड़ में दिनदहाड़े टायर दुकान में फायरिंग, दहशत में बिजनसमैन
कोयला राजधानी बैंक मोड़ पुलिस से लगभग चार सौ मीटर 400 मीटर दी दूरी पर सोमवार मार्डन टायर दुकान में क्रिमिनल ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। दुकान में सामने से लगे शीशे पर दो गोली मारी। गोली लगते की शीशा टूट गया। क्रिमिनल दुकानदार को धमकाने के अंदाज में मुंह दिखाते हुए निकल गये।
धनबाद। कोयला राजधानी बैंक मोड़ पुलिस से लगभग चार सौ मीटर 400 मीटर दी दूरी पर सोमवार मार्डन टायर दुकान में क्रिमिनल ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। दुकान में सामने से लगे शीशे पर दो गोली मारी। गोली लगते की शीशा टूट गया। क्रिमिनल दुकानदार को धमकाने के अंदाज में मुंह दिखाते हुए निकल गये।
धनबाद: तेतुलमुड़ी बस्ती जोरदार आवाज के साथ फटी धरती, घर जमींदोज
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनोज स्वर्गीयारी, र्बैंक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। टायर दुकान में फायरिंग को रंगदारी से जोड़कर देखा जा रहा है। मार्डन टायर दुकान वासेपुर के गुलफाम अख्तर नूरी का है। दुकान में गुलफान अख्तर का भाई शाहनवाज अख्तर नूरी बैठा हुआ था। वह बाल-बाल बचा। हालांकि दुकानदार किसी तरह की रंगदारी की धमकी से इनकार कर रहे हैं।
बैंक मोड़ कतरास रोड पर स्थित मॉडर्न टायर दुकान पर आज बाइक सवार दो क्रिमिनल आ धमके। दोनों चंद मिनट वहां खड़ा होकर इधर उधर देखने लगे। फिर उन्होंने दुकान को निशाना बना फायरिंग की। ई गोली दुकान में लगे शीशा के दरवाजे पर लगी। दरवाजा टूट कर बिखर गया। इसके बाद दोनो बदमाश बाइक स्टार्ट कर चलते बने। दुकान व आसपास में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां गोली का खोखा मिला है। दुकानदार ने किसी से दुश्मनी होने या किसी तरह की धमकी मिलने से इंकार किया है।
अमन गैंग व गैंग्स ऑफ वासेपुर पर पुलिस को शक
धनबाद में अभी अमन सिंह गैग व गैंग्स ऑफ वासेपुर सक्रिय हैं। रांची जेल में बंद अमन सिंह भी रंगदारी के लिए इस तरह की घटना करवाता है। वह धनबाद में किया शोरूम और गोविंदपुर में पेट्रोल पंप पर क्रमशः बम फेंकवा चुका है। दुकानदार वासेपुर के हैं। ऐसे में पुलिस का शक गैंग्स आफ वासेपुर पर भी है।