धनबाद: IIT ISM परमामेंट प्लेसमेंट अफसर व मेडिकल अफसर बहाल होंगे
आईआईटी आईएसएम में स्टूडेंट्स के कैंपस प्लेसमेंट के लिए अब प्लेसमेंट ऑफिसर बहाल किए जायेंगे। पहली बार इंस्टीच्युट प्लेसमेंट ऑफिसर की एप्वाइंटमेंट करने जा रहा है।
- IIT ISM में स्टूडेंट्स के कैंपस प्लेसमेंट के लिए अब प्लेसमेंट ऑफिसर होंगे
धनबाद।आईआईटी आईएसएम में स्टूडेंट्स के कैंपस प्लेसमेंट के लिए अब प्लेसमेंट ऑफिसर बहाल किए जायेंगे। पहली बार इंस्टीच्युट प्लेसमेंट ऑफिसर की एप्वाइंटमेंट करने जा रहा है। अब तक यह काम विभिन्न विभागों के प्रोफेसर के जिम्मे में था। अब परमामेंट रूप से प्लेसमेंट के लिए अफसर नियुक्त किए जायेंगे।
आईआईटी मैनेजमेंट ने प्लेसमेंट ऑफिसर के लिए एक पोस्ट पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है। यह पद अनारक्षित होगा। इंस्टीच्युट की हेल्थ सर्विस को भी बेहतर करने के लिए मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर बाहली के लिएआवेदन मांगा है। बहाली के लिए सलेक्शन प्रक्रिया दो फेज में पूरी होगी। स्टेप वन में 80 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। स्टेप टू में स्किल कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट जो 20 नंबर का होगा। उसके बाद इंटरव्यू व अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी। आवेदन की लास्ट डेट 20 मार्च 2021 निर्धारित की गई है। इंस्टीच्युट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 21 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। इन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।
जिन पदों पर होगी बहाली
सहायक सिस्टम इंजीनियर- चार
परामर्शदाता- एक
तकनीकी अधिकारी- तीन
मेडिकल ऑफिसर- तीन
सहायक रजिस्ट्रार- सात
कार्यशाला अधीक्षक- एक
प्लेसमेंट अफसर- एक
उप पंजीयक- एक
शैक्षणिक योग्यता
चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय का संस्थान से संबंधित विषय में एमएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए।
सहायक सिस्टम इंजीनियर पद के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए।
परामर्शदाता पद के लिए अभ्यर्थी को 55 फीसदी नंबरों से साथ मनोविज्ञान में ग्रेजुएट हो।
आयु सीमा
कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष, तो कुछ पदों के लिए 50 साल निर्धारित की गई है। आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट इंस्टीच्युट की ओर से जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।