धनबाद: बैंक मोड़ में दवाई घर का शुभारंभ, सस्ती दर पर मिलेगी दवा
जीवन रेखा ट्रस्ट की ओर से सोमवार को बैंक मोड़ टेक्सटाईल मार्केट में दवाई घर के नाम से जेनेरिक दवा केंद्र का शुभारंभ किया गया।
- 10 रु रजिस्ट्रेशन फी के साथ चिकित्सीय परामर्श की सुविधा जल्द
धनबाद। जीवन रेखा ट्रस्ट की ओर से सोमवार को बैंक मोड़ टेक्सटाईल मार्केट में दवाई घर के नाम से जेनेरिक दवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, धनबाद बार एसोसिएशन के प्रसिडेंट अमरेंद्र कुमार सहाय, संजीव अग्रवाल, ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष शंभु नाथ अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर दवा केंद्र का उद्घाटन किया। राजीव शर्मा ने बताया कि अगले एक माह के भीतर गोविंदपुर में भी ट्रस्ट अपना दूसरा दवाई घर खोलेगी। आने वाले निकट भविष्य में जिले में 15 दवाई घर खोलने की योजना है।
उन्होंने बताया कि दवाई घर का मुख्य मकसद लोगो को किफायती दर पर दवा उपलब्ध कराना है। दवा में 85 परसेंट की छूट मिलेगी। आनेवाले समय मे दवाई घर मे ओपीडी सेवा भी शुरू की जायेगी। जिसमें लोग मात्र 10 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर चिकित्सको से परामर्श ले पायेंगे। इसके लिए चिकित्सकों की सूची तैयार की जा रही है। स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स यहां सेवा देंगे। दवाई घर में सभी जेनेरिक दवा ही मिलेगी। ट्रस्ट चिकित्सकों से भी अपील करती है कि चिकित्सक जेनेरिक दवाओं को सजेस्ट करें। उन्होंने बताया यह व्यवस्था गरीब लोगों की मदद को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। ट्रस्ट को इससे किसी भी तरह के आर्थिक लाभ से सरोकार नही है।