धनबाद: सिंदरी डिनोबली स्कूल के स्टूडेंट की मौत मामले में मर्डर की FIR, स्कूल मैनेजमेंट की भूमिका संदिग्ध
डीनोबली स्कूल सिंदरी के 10 वीं क्लास के स्टूडेंट अस्मित आकाश के साथ मारपीट व मर्डर मामले में पुलिस ने गुरुवार को FIR दर्ज कर लिया है। आकाश के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन के कंपलेन पर पुलिस ने अननोन के खिलाफ मर्डर की FIR दर्ज की है। डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि अननोन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- एवीडेंस से छेड़छाड़ की आशंका
धनबाद। डीनोबली स्कूल सिंदरी के 10 वीं क्लास के स्टूडेंट अस्मित आकाश के साथ मारपीट व मर्डर मामले में पुलिस ने गुरुवार को FIR दर्ज कर लिया है। आकाश के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन के कंपलेन पर पुलिस ने अननोन के खिलाफ मर्डर की FIR दर्ज की है। डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि अननोन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
झारखंड: साहिबगंज के महिला थानेदार रूपा तिर्की मौत मामले में मर्डर का एवीडेंस नहीं
डिनोबली स्कूल सिंदरी के 10 वीं के स्टूडेंट अस्मित आकाश की बुधवार को क्लास में उनके साथ हुई मारपीट की गयी। डिनोबली स्कूल के टीचर सबसे पहले अस्मित को लोकल डॉक्टर डा सीजी साहा के यहां ले गये थे। डाक्टर सीजी साहा ने अश्मित की जांच के बाद उसे SNMMCHले जाने की सलाह दी थी। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे SNMMCH धनबाद पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं डाक्टर सीजी साहा ने बताया कि अस्मित को जब उनके पास लाया गया था। उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम में नहीं सुलझी अस्मित की मौत की गुत्थी, बिसरा प्रिजर्व
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। स्टूडेंट की बॉडी के बाहर और अंदर में किसी भी प्रकार के अंत क्षतिग्रस्त नहीं पाया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बिसरा को प्रिजर्व कराया है। इसके बाद मेडिकल बोर्ड की टीम ने बिसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की सहमति बनाई। अब बिसरा जांच के बाद ही यह चल पायेगा कि आखिरकार स्टूडेंट की मौत कैसे हुई थी। मेडिकल बोर्ड में फॉरेंसिक मेडिसिन से डॉक्टर जे राव, मेडिसिन विभाग से डॉ यूके ओझा, एनाटॉमी से डॉक्टर मकरध्वज प्रसाद, सर्जरी से डॉक्टर राजेश कुमार और पैथोलॉजी से विशिष्ट शामिल थे। डीसी और एसएसपी के निर्देश पर बुधवार की देर रात अश्मित की बॉडी का पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गयी।
तीन मिनट का सीसीटीवी फुटेज गायब
अश्मित की मारपीट से हुई मौत के मामले में स्कूल मैनेजमेंट की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज में 10.27 से 10.30 तक की क्लीपिंग नहीं है। प्रिंसिपल ने बताया कि बिजली कट जाने से तीन मिनट की क्लीपिंग रिकार्ड नहीं हो सकी। वहीं झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि क्षेत्र की बिजली सुबह 9.30 से 10.40 तक कटी हुई थी। इसका मतलब घटना के समय स्कूल का जेनरेटर चल रहा था। ऐसे में बीच से तीन मिनट का फुटेज गायब होना संदिग्ध है।स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर ने कहा कि अश्मित को जब स्कूल से डा. सीजी साहा के यहां ले जाया जा रहा था तो उसके शरीर में कंपन था। उन्होंने अश्मित के साथ उसके साथियों की ओर से मारपीट की घटना से इन्कार किया।
प्रिंसिपल कहा कि पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। डीएसपी भी जांच के लिए स्कूल पहुंचे। उन्होंने क्लास रूम का निरीक्षण किया। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज भी देखा। डीएसपी ने अश्मित के साथ पढ़नेवाले 10 स्टूडेंट्स से पूछताछ कर जानकारी ली।घटना के बाद लगभग सभी स्टूडेंट्स ने इस मामले में चुप्पी साध ली। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को बाहरी व्यक्ति को कुछ भी नहीं बताने का दबाव डाला है। हालांकि प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स पर दबाव डालने के आरोप से साफ इन्कार किया है।
पुलिस मामले की गंभीरता जांच शुरू की
मामले की जांच कर रहे सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार मृतक अश्मित के लगभग एक दर्जन क्लासमेट से पूछताछ कर चुके हैं। अस्मित की मौत मामले पर धनबाद के सभी अभिभावकों में उबाल है।सिविल सोसायटी और प्रबुद्ध वर्ग इस घटना की गंभीरता जांच करने की मांग कर रहा है। जांच में कोई लीपापोती नहीं हो इसके लिए ज्यूडिशियल जांच की मांग की जा रहीं है। डिनोबली स्कूल मैनेजमेंट पर संदेह इसलिए जा रहा है कि क्लासरूम में घटित घटना का तीन मिनट का वीडियो फूटेज गायब है। यह एवीडेंस छिपाने से जुड़ा मामला हो सकता है। वहीं घटना को लेकर आम लोग आक्रोशित है।
झारखंड अभिभावक संघ की ओर से पूरे मामले की हाइ लेवल जांच की मांग की गई है। डीसी ,डीएसई और डीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। झारखंड अभिभावक महासंघ के वरीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने कहा है कि डिनोबिली स्कूल मे कल हुई घटना से पूरा समाज स्तब्ध है। जिस माता पिता ने अपना बच्चा खोया है उनकी पीड़ा असहनीय और हृदय विदारक है।पूरे समाज ,अभिभावक, प्रशासन और स्कूलों को ये सुनिश्चित करन होगा कि इस तरह घटना भविष्य में दोबारा कही भी न हो। झारखंड अभिभावक महासंघ के माहसचिव मनोज मिश्रा ने भी इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है। DSE , क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी एवं झारखंड अभिभावक महासंघ की एक ज्वाइंट जांच टीम भी बनाया जाए जो अपना जांच कर अपना रिपोर्ट 24 घंटे में दे। रिटायर्ड जज के अगुवाई में राज्य सरकार को जांच कमिटी बनाकर मामले की दूध का दूध और पानी का पानी किया जाना चाहिये। सभी स्कूलों में कॉउंसिलिंग कमिट बने जो बच्चों में किसी भी तरह व्यवहार में बदलाव होता है तो उनको सही रास्ता पर लाया जा सके। स्कूलों और अभिभावकों के बीच भी सामान्य बने ताकि बच्चों को अच्छा वातावरण मिले।
अश्मित की मौत का मामला सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंचा
डिनोबली स्कूल सिंदरी के 10वीं के स्टूडेंट अश्मित आकाश की बुधवार को हुई संदिग्ध मौत का मामला झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है। झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर स्टूडेंट की मौत को हृदय विदारक घटना बताया है। मामले की किसी सेवानिवृत्त जज की अगुवाई में कमेटी बना कर राज्य सरकार की ओर से जांच कराने की मांग की है। भविष्य में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से ऐसी घटना दुबारा नहीं हो इसके लिए मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा के रूप में देने का भी अनुरोध किया है।
गमगीन माहौल में हुआ अश्मित का अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि
डिनोबली स्कूल के मृत छात्र अश्मित का अंतिम संस्कार गुरुवार को दामोदर नदी के सिंदरी श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में किया गया। अश्मित की शव यात्रा रांगामाटी स्थित जायसवाल भवन से शुरू हुई। बड़ी संख्या में लोग अश्मित की शव यात्रा में शामिल हुए। स्वजनों ने अश्मित की बॉडी को डिनोबली स्कूल के मेन गेट के पास लगभग आधे घंटे तक रख कर पुलिस, प्रशासन से अश्मित को इंसाफ दिलाने की मांग की। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने पीड़ित परिवार को जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद बॉडी श्मशान घाट ले जाया गया। मृतक के बड़े भाई आयुष आसमान ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सबकी आंखें नम हो गई।