धनबाद: छह दिनों से डीप फ्रीजर में हैं पार्वती की बॉडी, ऑफिस नहीं जा रहे अफसर,आज होगी BCCL से वार्ता
बीसीसीएल स्टाफफकीरचंद महतो की बेटीपार्वती कुमारी की बॉडी के साथ परिजन व लोकल जनप्रतिनिधि छठे दिन शनिवार को भी धरना पर बैठे रहे। पीबी एरिया ऑफिस के सामने डीप फ्रीजर में युवतीकी बॉ़डी छह दिनों से रखी हुई है। बीसीसीएल का कोई अफसर ऑफिस नहीं आ रहे हैं। पिछले छह दिनों से एरिया में कंपनी का कामकाज पूरी तरह से ठप है।
धनबाद।बीसीसीएल स्टाफफकीरचंद महतो की बेटीपार्वती कुमारी की बॉडी के साथ परिजन व लोकल जनप्रतिनिधि छठे दिन शनिवार को भी धरना पर बैठे रहे। पीबी एरिया ऑफिस के सामने डीप फ्रीजर में युवतीकी बॉ़डी छह दिनों से रखी हुई है। बीसीसीएल का कोई अफसर ऑफिस नहीं आ रहे हैं। पिछले छह दिनों से एरिया में कंपनी का कामकाज पूरी तरह से ठप है।
धनबाद: सेंट्रल गवर्नमेंट की मजदूर व उद्योग विरोधी के नीति के खिलाफ हड़ताल सफल होगी: सिद्धार्थ गौतम
धनबाद एसडीएम प्रेम तिवारी, एएसपी मनोज स्वर्गीयारी व पुटकी सीओ शुभ्रा रानी शाम को पीबी एरिया पहुंच। मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने कहा कि जबतक बीसीसीएल के सीनीयर अफसरों के साथ सकारात्मक वार्ता नहीं होगी, तबतक आंदोलन समाप्त नहीं होगा। बॉडी का अंतिम संस्कार भी नहीं होगा। परिजनों ने बीसीसीएल के सीनीयर अफसरों के साथ रविवार को वार्ता कराने की बात एसडीएम से कही।
मौके पर शनिवार को एक्स मिनिस्टर उमाकांत रजक, बीजेपी लीडर रागनी सिंह, जेडीयू जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह भी पहुंचे। सुदंरी महतो, बिशु महतो, महेंद्र महतो, राजीव महतो, दिलीप महतो, अमरनाथ महतो, गंगाधर महतो, दिवाकर महतो, अर्जुन महतो, जलेश्वर महतो, सूरज महतो, सुरेंद्र महतो, संजय महतो आदि उपस्थित थे।
एमपी पीएन सिंह ने की निष्पक्ष जांच की मांग
धनबाद के एमपी पशुपतिनाथ सिंह ने पुटकी में रहने वाले फकीर चंद्र महतो की पुत्री पार्वती की मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने है कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने शुक्रवार को पार्वती के परिजनों से मिली। देर शाम बीसीसीएल सीएमडी से मिलकर कहा कि मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की जरूरत है।
फ्लैश बैक
सीसीएल पुटकी बलिहारी एरिया ऑफिस के बाथरूम में पार्वती कुमारी सोमवार को संदिग्ध स्थिति में फंदे झुलती मिली थी। पार्वती की ब़ॉडी का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। परिजन बॉडीव को डीप फ्रीजर में रख एरिया ऑफिस के सामने धरना पर बैठे हैं। परिजन की ओर से बीसीसीएल के जीएम और पीएम के खिलाफ FIR दर्ज करायी गयी है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने मामले को विधान सभा में जोरदार तरीके से उठाया था। धनबाद एमएलए राज सिन्हा मामले की जांच को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं। सीएम ने मामले की सीआईडी जांच कराने का आदेश दिया है।