Dhanbad: चिरकुंडा में युवक की मौत से उग्र हुए लोग, भीड़ ने 10 घरों में की लूटपाट कर लगाई आग
चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरकुंडा में दीपक बाउरी (18) की मौत से आक्रोशित लोगों ने चार नंबर बालू बंकर में जमकर उत्पात मचाया। लगभग 10 घरों में आग लगा दिया। उग्र लोगों घरों में तोड़फोड़ कर लूटपाट की। लोगों से मारपीट भी की।
धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरकुंडा में दीपक बाउरी (18) की मौत से आक्रोशित लोगों ने चार नंबर बालू बंकर में जमकर उत्पात मचाया। लगभग 10 घरों में आग लगा दिया। उग्र लोगों घरों में तोड़फोड़ कर लूटपाट की। लोगों से मारपीट भी की।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पलामू में JJMP के सबजोनल कमांडर अनिल भुइयां ने किया सरेंडर
बालू बंकर के लोग घर छोड़कर भागे
ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए बालू बंकर में रहने वाले लोग घर छोड़ कर भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। हालात को काबू में करने के लिए आसपास के पुलिस स्टेशन की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।धनबाद पुलिस लाइन व एसडीपीओ ऑफिस से रिजर्व बल मंगवाया गया।
बालू बंकर में हुई थी डुमरकुंडा के युवक की मर्डर
डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी रविवार से ही घर से लापता था। वह अपने दोस्त सूरज बाउरी के साथ बालू बंकर घुमने गया था। वहां किसी बात को लेकर एक दुकान में उसकी मारपीट हो गई थी। मृतक की मां चिंता देवी ने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन में केदारनाथ मल्लाह, सदेश्वर मल्लाह और उमा शंकर मल्लाह समेत कई लोगों के खिलाफ कंपलेन की है। बेटे दीपक के साथ मारपीट कर मर्डर करने और बॉडी को बराकर नदी में फेंक देने का आरोप है।
पुलिस कार्रवाई नहीं होने से गुस्से में थे ग्रामीण
दीपक का बॉडी सोमवार शाम करीब पांच बजे पश्चिम बंगाल की नितुरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस ने नितुरिया से बरामद किया था। इसके बाद से ही मृतक दीपक का परिवार और ग्रामीण आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग कर रहे थे। लेकिन चिरकुंडा पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह अचानक लाठी-डंडे के साथ चार नंबर बालू बंकर में धावा बोल दिया। कई घरों में जमकर तोड़फोड की और आग लगा दी। ग्रामीणों की मारपीट में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये।
बताया जा रहा है कि रामजनम मल्लाह के घर से सात लाख 30 हजार रुपये और ज्वेलरी, दशरथ मल्लाह के घर से 20 हजार रुपये भी लूट लिये गये। उपद्रवियों ने बालू बंकर के घरों से ज्वेलरी, बर्तन, भेड़ और बकरी भी लूटकर ले गये। इसके अलावा घर में रखे फ्रिज, टीवी, बर्तन, पलंग, गैस चूल्हा आदि को उपद्रवियों ने पूरी तरह से तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंची चिरकुंडा पुलिस ने उपद्रवियों की भीड़ को खदेड़ा।पुलिस की इस कार्रवाई में भाग रहे दिलीप बाउरी का पैर टूट गया । एक महिला गीता देवी घायल हो गई। पुलिस ने झामुमो नेता रंजीत बाउरी, केदार मल्लाह व उसके पुत्र सिद्धेश्वर मल्लाह को कस्टडी में ले लिया।