धनबाद: सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच वर्चस्व की जंग में आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग मैनेजर पर हुआ हमला !
बीसीसीएल ऐना कोलियरी में काम कर रही आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट मैनेजर रवि अग्रवाल पर जानलेवा हमला का प्रयास को सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच वर्चस्व की जंग से जुड़ रहा है। यही कारण है कि पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज करने में जल्दीबाजी नहीं कर रही है।
- आरके ट्रांसपोर्ट एना आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के मैनेजर रवि अग्रवाल पर जानलेवा हमला का प्रयास मामले में नहीं हुई एफआइआर
धनबाद। बीसीसीएल ऐना कोलियरी में काम कर रही आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट मैनेजर रवि अग्रवाल पर जानलेवा हमला का प्रयास को सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच वर्चस्व की जंग से जुड़ रहा है। यही कारण है कि पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज करने में जल्दीबाजी नहीं कर रही है। झरिया पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। पुलिसल ने बस्ताकोला से पकड़ कर लाये गये तीन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
हालांकि एना प्रोजेक्ट के स्टाफ डरे हुए हैं। कहा जा रहा है कि मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया तो किसी तरह की अनहोनी घटना भी घट सकती है। उल्लेखनीय है कि जब-जब परियोजना में सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद बढ़ा है, तब सिंह नगर दो नंबर भूली क्वार्टर के पास ही आउटसोर्सिंग मैनेजर - स्टाफ पर जानलेवा हमला व मारपीट की घटना हुई है। एना प्रोजेक्ट के अफसर व स्टाफ में डर का महौल है। पुलिस से मामले में केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
विदित को कि वर्ष 2013 की 20 नवंबर को एना डेको आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में वर्चस्व को लेकर दोनों घराने के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई थी। इसके कुछ घंटे बाद एना कैंप से जा रहे डेको के मैनेजर वाइके सिंह पर सिंहनगर भूली दो नंबर के पास जानलेवा हमला किया गया था। जख्मी मैनेजर ने झरिया पुलिस स्टेशन में अननोन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। वर्ष 2019 में एना आरके आउटसोर्सिंग के माइनिंग सरदार सतपाल को भी इसी जगह पर मारपीट की गयी थी। फिर वर्ष 2020 में 28 अक्टूबर 2020 को एना आरके ट्रांसपोर्ट के मैनेजर भी सिंह नगर में ही जानलेवा हमले का प्रयास किया गया।
एना में वर्चस्व को रघुकुल सिंह मेंशन समर्थकों में चल रही है जंग
एना आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिग में रंगदारी और वर्चस्व को लेकर सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों में वर्चस्व की जंग जारी है। टेंशन बढ़ता जा रहा है। दोनों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस में कंपलेन करते हैं। इस विवाद में कईबार झड़प भी हो चुकी है। रघुकुल समर्थक कपिलदेव राम ने बुधवार को मेंशन समर्थक पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह व उनके साढू जोगी सिंह के खिलाफ जान मारने की धमकी देने की कंपलेन झरिया पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कपिल का कहना है कि कुछ दिन पहले रौनक फ्यूल इंटरप्राइजेज ने एना प्रोजेक्ट में तीन सौ टन कोयला डीओ आवंटन कराया था। कंपनी के डीओ मुंशी होने के नाते वहट्रक से कोयला उठाव कराया था। इससे नाराज शैलेंद्र सिंह व जोगी सिंह मेरे घर सिंहनगर आकर धमकी दिया। हलांकि दूसरा पक्ष आरोप को निराधार बता रहा है।