धनबाद:राजगंज प्राइमरी हेल्थ सेंटर के PPP मोड को हैंड ओवर करने पर फिलहाल लगा रोक, MLA मथुरा महतो का प्रयास रंग लाया
राजगंज प्राइमरी हेल्थ सेंटर को पीपीपी मोड पर संचालन के लिए हैंड ओवर करने पर फिलहाल रोक लग गयी है। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो धनबाद डीसी से वार्ता कर फिलहाल पीएचसी के हैंड ओवर पर रोक लगवाने की बात कही है।
धनबाद। राजगंज प्राइमरी हेल्थ सेंटर को पीपीपी मोड पर संचालन के लिए हैंड ओवर करने पर फिलहाल रोक लग गयी है। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो धनबाद डीसी से वार्ता कर फिलहाल पीएचसी के हैंड ओवर पर रोक लगवाने की बात कही है।
हेल्थ डिपार्टमेंट मंगलवार को राजगंज पीएचसी को पीपीपी मोड पर संचालन के लिए हैंड ओवर करने की तैयारी में था।इस बात कि जानकारी मिलते ही मामले की जानकारी प्रशासनिक व डिपार्टमेंटल अफसरों तक पहुंचायी। एमएलए श्री महतो ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र की हॉस्पिटल को पीपीपी मोड पर संचालन नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बाघमारा CHC प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनीष कुमार के अगुवाई में दो वर्ष पूर्व राजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत हो चुका है। फिर ऐसे में राजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड पर संचालन सही नहीं है। इस मामले को लेकर जल्द हेल्थ डिपार्टमेंट से बात की जायेगी।
एमएलए ने बताया कि मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पत्रांक संख्या 00768/2020 पत्र भेजा गया है। सीएम को जानकारी दी गयी है कि राजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा प्रखंड के अधीन संचालित है, जो टुंडी विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है। इस अस्पताल से हजारों गरीब और जरूरतमंद लोग लाभान्वित होते हैं। जनता की समस्या को देखते हुए इस पर लगाना सही होगा। वहीं पीपीपी मोड पर संचालन की प्रक्रिया पर रोक लगने की खबर मिलने पर राजगंज आसपास के लोगों में खुशी की लहर है।