धनबाद: सावित्री देवी ने पहला कदम स्कूल में स्पीच ट्रेनर डिवाइस का किया उद्घाटन 

बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी मंगलवार को नारायणी चेरिटेबल द्वारा संचालित जगजीवननगर स्थित पहला कदम विशेष बच्चों के स्कूल पहुंची। संस्था के सचिव ने पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेंट देकर उनका स्वागत किया।

धनबाद: सावित्री देवी ने पहला कदम स्कूल में स्पीच ट्रेनर डिवाइस का किया उद्घाटन 

धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी मंगलवार को नारायणी चेरिटेबल द्वारा संचालित जगजीवननगर स्थित पहला कदम विशेष बच्चों के स्कूल पहुंची। संस्था के सचिव ने पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेंट देकर उनका स्वागत किया।  
सावित्री देवी ने स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे विशेष बच्चों के लिए  स्पीच ट्रेनर डिवाइस का उद्घाटन किया। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो व उनके परिवारजनों का स्नेह पहला कदम के विशेष बच्चों पर बना हुआ हैं। इनके द्वारा स्कूल में शिक्षा तथा थेरेपी प्राप्त कर रहे विशेष बच्चों के कल्याण हेतु 10 हजार रुपये का मासिक अनुदान दी जा रही है। सावित्री ने स्कूल के बच्चों हेतु 10 हजार रुपये का चेक संस्था के नाम अनुदान में देते हुए कहा पहला कदम एक मंदिर के सामान है। जिस प्रकार मंदिर में जाकर मन को शांति प्राप्त होती है उसी प्रकार का अनुभव यहां आ कर महसूस कर रही हूं। 
सवित्री देवी ने कहा कि विधायक जी व मैं व हमारे परिवार के लोग हमेशा पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ खड़े रहेंगें। हमारा मानना हैं कि मानव सेवा से बड़ा दुनिया में कोई भी सेवा नहीं है। मैं पहला कदम परिवार का आभार प्रकट करती हूं कि इन लोगों ने धनबाद के दिव्यांग बच्चों को समाज में उचित स्थान दिलाने हेतु कार्य कर रहे हैं। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण दी जा रही है।
राज सिन्हा ने किया शान्ति वाटिका का उद्घाटन

धनबाद एमएलए राज सिन्हा द्वारा पहला कदम के सामने की जगह को बेरिकेड कर उसमें वृक्षारोपण कर शांति वाटिका का रूप दिया गया। मौके शान्ति वाटिका का उद्घाटन भी किया गया।

राज सिन्हा ने पर्यावरण के रक्षा हेतु वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने सभी लोगों से  भी कम से कम एक वृक्ष लगाने का आग्रह किया। पहला कदम स्कूल तथा दिव्यांगजनो को एमएलए का हमेशा सहयोग प्राप्त होता आया है। पहला कदम  स्कूल की सचिव अनिता अग्रवाल ने राज सिन्हा व सावित्री देवी  द्वारा किये उत्कृष्ट कार्य  हेतु आभार प्रकट किया।
www.pahelakadam.in