धनबाद:मैथन संजय चौक से कोयला लदे सात ट्रक पकड़ाये, ईसीएल सांकतोड़िया की पीटीआई टीम ने की कार्रवाई
ईसीएल सांकतोड़िया की पीटीआई टीम ने मंगलवार रात 8:30 बजे मैथन संजय चौक के समीप रेड कर कोयला लदे सात ट्रकों को पकड़ा। टीम को देख सभी के ड्राइवरऔर खलासी ट्रक छोड़ कर भाग गए। ट्रकों में अवैध कोयला लदे होने की संभावना है।
धनबाद। ईसीएल सांकतोड़िया की पीटीआई टीम ने मंगलवार रात 8:30 बजे मैथन संजय चौक के समीप रेड कर कोयला लदे सात ट्रकों को पकड़ा। टीम को देख सभी के ड्राइवरऔर खलासी ट्रक छोड़ कर भाग गए। ट्रकों में अवैध कोयला लदे होने की संभावना है।
धनबाद: अल्पसंख्यक युवक को पीटने और थूक चटाने के मामले में समझौता, बीजेपी कार्यकर्ताओं कोर्ट ने नहीं दी बेल
टीम में शामिल अधिकारी जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी ने भी ट्रक और उसमें लदे कोयला को लेकर कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया है। पकड़े गये ट्रकों में डब्ल्यूबी 37 सी- 5104, एपी 39 टीएस - 5319, डब्ल्यूबी 37 सी- 9883, एनएल 01एई- 2298, डब्ल्यूबी 37डी- 7005 शामिल है।
ईसीएल मुख्यालय द्वारा गठित पीटीआई टीम में सीआईएसएफ के साथ-साथ ईसीएल के सिक्युरिटी गार्ड शामिल होते हैं। वे टीम बनाकर इस तरह के संदिग्ध कोयला लदे ट्रकों को पकड़ते हैं। हालांकि अभी तक ट्रकों को पुलिस के हवाले नहीं किया गया है। मैथन पुलिस भी इस घटना से अनजान होने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि उनके पास शिकायत आयेगी तो जांच की जायेगी। पकड़े गये सभी कोयला लदे ट्रक गलफरबाड़ी ओपी एरिया के दुधिया पानी से कोयला लेकर पश्चिम बंगाल कोलकाता जा रहा था। हालांकि कोयला तस्कर जब्त ट्रक को छुड़ाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
निरसा एरिया में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी की जा रही है। निरसा क्षेत्र के बंगाल, बिहार और यूपी के मंडियों में कोयला भेजा जा रहा है। इससे ईसीएल व बीसीसीएल को भारी मात्रा में राजस्व की क्षति हो रही है।