धनबाद: पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर में मिला तीन जिंदा बम, निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय 

धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना स्टेशन डीसी कंपाउंड स्थित एक बंद पड़े रेलवे क्वार्टर में तीन बम मिला है। बम को एक मिनरल वाटर के कार्टून में रखकर छिपाया गया था।रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने बम निष्क्रिय कर दिया है।

धनबाद: पुराना स्टेशन रेलवे क्वार्टर में मिला तीन जिंदा बम, निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय 
  • कार्टून के अंदर रखे थे तीनों बम,कॉलोनी में हड़कम्प

धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना स्टेशन डीसी कंपाउंड स्थित एक बंद पड़े रेलवे क्वार्टर में तीन बम मिला है। बम को एक मिनरल वाटर के कार्टून में रखकर छिपाया गया था।रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने बम निष्क्रिय कर दिया है।

झरिया पुलिस ने द्वारा अरेस्ट किये गये एक क्रिमिनल की निशानदेही पर रेलवे क्वार्टर से बम बरामद किया है। बम मिलने की सूचना से इलाके में हड़कम मचा गया था। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि बमों का कहां पर इस्तेमाल होना था? लेकिन माना जा रहा है कि ये बम आउटसोर्सिंग कंपनियों के परिसर में दहशत फैलाने के लिए तैयार कर रखे गये थे। रांची से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर कार्टून के अंदर से बमों को बाहर निकाला। तीनों बम को निष्क्रिय कर दिया गया। रांची जगुआर से पहुंची बम निरोधक टीम में चार सदस्य शामिल थे। इनमें एएसआइ अमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार थे।

पुराना स्टेशन डीसी कंपाउंड के दर्जनों क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है। इस क्वार्टर में असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। ये यहां से आपराधिक गतिविधियों को संचालित करते हैं। धनसार थानेदार जयराम प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार की देर रात रेड की गई थी। एक कार्टून के अंदर बम मिले। बम को भुसी से ढंक कर रखा गया था। 
पुलिस का कहना है कि बम के प्रयोग के संबंध में बताया कि क्रिमिनल इन बमों को कहां और किस मकसद से प्रयोग में लाने वाले थे ये तो फिलहाल जांच का विषय है। आशंका है कि कुछ क्रिमिनलों द्वारा पिछले दिनों आउटसोर्सिंग कंपनियों वगैरह से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था, हो सकता है कि अपराधी उन्ही कंपनियों को डराने के लिए इन बमों का इस्तेमाल कर सकते थे।