धनबाद: SNMMCH में दो महिला डॉक्टरों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, Dermatology department के HOD व MO फंसे
एसएनएमएमसीएच Dermatology department की दो महिला सीनियर रेजिडेंट ने एचओडी डॉ एसके मंडल और मेडिकल अफसर डॉ मनीष कनौजिया के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
धनबाद। एसएनएमएमसीएच Dermatology department की दो महिला सीनियर रेजिडेंट ने एचओडी डॉ एसके मंडल और मेडिकल अफसर डॉ मनीष कनौजिया के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले की कंपलेन की गयी है। सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण कुमार चौधरी ने कमेटी गठित करके जांच करने का निर्देश दिया है।
दो महिला सीनियर रेजिडेंट Dermatology department में सेवा दे रही हैं। दोनों ने अपनी कंपलेन में कहा है की एचओडी डॉ एसके मंडल और मेडिकल अफसर डॉ मनीष कनौजिया लगातार परेशान कर रहे हैं। ड्यूटी के दौरान दोनों अधिकारी मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। शारीरिक प्रताड़ना भी कर रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। कंपलेन के बाद एसएनएमसीएच में माहौल गरम हो गया है।
मैनेजमेंट ने जांच शुरु किया
महिला डॉक्टरों की कंपलेन को गंभीरता से लेते हुए एसएनएमसीएच मैनेजमेंट ने जांच शुरू कर दी है। सुपरिटेंडेंट ने इस संबंध में एचओडी डॉ मंडल और डॉक्टर कनौजिया से पूछताछ की है। हालांकि दोनों डॉक्टरों ने शोषण से इनकार किया है। पीड़िता से भी मैनेजमेंट पूछताछ कर रहा है।जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है। दो दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफर कार्रवाई की जायेगी।