धनबाद: लाला खान मर्डर केस का आरोपी राजू झाड़ी और डबलू अंसारी कोलकाता से अरेस्ट, अब खुलेगा मर्डर का राज
बैंक मोड़ पुलिस ने नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान मर्डर केस के दो नेम्ड एक्युज्ड डबलू अंसारी तथा राजू झाड़ी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अरेस्ट किया है। दोनों को धनबाद लाकर पूछताछ की जा रही है।
- दोनों से पुलिस अफसरों ने की घंटो पूछताछ
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी व स्कूल संचालक लाला खान मर्डर केस के दो नेम्ड एक्युज्ड डबलू अंसारी तथा राजू झाड़ी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अरेस्ट किया है।दोनों को धनबाद लाकर पूछताछ की जा रही है।
धनबाद पुलिस की एक टीम चार दिनों से कोलकाता में कैंप कर रही थी। मोबाइल लोकेशन से दोनों के कोलकाता में होने की जानकारी मिल रही थी। दोनों लगातार लोकेशन बदल रहे थे। अंतत: पुलिस की गिरफ्त में आ गये। सिटी एसपी आर राजकुमार न एएसपी मनोज स्वगर्यारी दोनों से पूछताछ कर रही है। दोनों के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद से लाला खान मर्डर केस की असली कहानी सामने आने की संभावना बढ़ गई है।
वासेपुर के जब्बार मस्जिद के पास 12 मई को हुई थी मर्डर
वासेपुर के जब्बार मस्जिद के पास लाला खान की 12 मई को दिन के लगभग तीन बजे गोली मारकर कर मर्डर कर दी गई थी। दो बाइक सवार क्रिमिनलों ने मोटरसाइकिल से जा रहे लाला खान को गोली मार दी। लाला की मौत मौके पर ही हो गयी थी। लाला के साले ने मिस्टर खान, राजू झरी, डबबू अंसारी व दानिश समेत अन्य के खिलाफ साजिश रचकर मर्डर कराने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया था। मामले में पुलिस केंदुआडीह से पूनम पासवान नामक एक क्रिमिनल को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। पूनम की निशानदेही पर पुलिस मर्डर में प्रयुक्त रिवाल्वर लोयाबाद में डिस्को के महतो के घर से बरामद की है। पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में पूनम ने मिस्टर एंड कंपनी पर मर्डर की प्लानिंग करने के साथ-साथ शूटरों के नाम का खुलासा किया है।
मिस्टर खान और दानिश फरार
लाल मर्डर की प्लानिंग करने वाला मास्टर माइंड मिस्टर खान व दानिश अभी फरार है। पुलिस को इन दोनों के भी कोलकाता में रहने की सूचना है। पुलिस की एक टीम फिर से मिस्टर खान व दानिश की खोज में कोलकाता जायेगी। मिस्टर मीडिया में फोन कर खुद को बेकसूर बताते हुए गैंग्स ऑफ वासेपुर की संलिप्ता बताया था।