धनबाद: मानवता की मिसाल: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया ने रूबी जयंती पर लगाया निःशुल्क कृत्रिम अंग व हियरिंग एड शिविर

धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच ने रूबी जयंती वर्ष पर निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और हियरिंग एड वितरण शिविर का आयोजन किया है। शिविर 16 से 18 जनवरी 2026 तक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होगा।

धनबाद: मानवता की मिसाल: मारवाड़ी युवा मंच, झरिया ने रूबी जयंती पर लगाया निःशुल्क कृत्रिम अंग व हियरिंग एड शिविर
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की प्रेस कांफ्रेस।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के झरिया में सामाजिक सेवा और मानवीय संवेदना की एक बड़ी पहल देखने को मिल रही है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 20 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन वर्ष 2026 मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के लिए विशेष महत्व रखता है। इस वर्ष शाखा अपने रूबी जयंती वर्ष (40 वर्ष) में प्रवेश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Jharkhand : सात साल तक नकली IAS बनकर घूमता रहा राजेश कुमार, पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस ऐतिहासिक अवसर को समाज सेवा से जोड़ते हुए मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा युवा विकास एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशाल निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं हियरिंग एड वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

तीन दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन

यह निःशुल्क सेवा शिविर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से  16, 17 एवं 18 जनवरी 2026 को श्री अग्रवाल धर्मशाला, झरिया में आयोजित किया जायेगा। शिविर के दौरान दिव्यांगजनों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण एवं माप लिया जाएगा, जिसके पश्चात उन्हें पूरी तरह निःशुल्क निम्नलिखित सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे—

कृत्रिम हाथ

कृत्रिम पैर

कैलिपर्स

श्रवण यंत्र (हियरिंग एड)

बैसाखी व अन्य सहायक उपकरण

सेवा, संस्कार और समर्पण का संकल्प

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि— “मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा का रूबी जयंती वर्ष सेवा, संस्कार और समर्पण को समर्पित है। हमारा उद्देश्य समाज के उन जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुँचाना है, जो संसाधनों के अभाव में आत्मनिर्भर जीवन जीने में असमर्थ हैं। यह शिविर दिव्यांगजनों को सम्मानजनक और स्वावलंबी जीवन प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।”

10 जनवरी तक पंजीकरण अनिवार्य

कार्यक्रम संयोजक आशीष भूसानिया ने जानकारी दी कि— “शिविर में लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। समय पर पंजीकरण के बाद चयनित लाभार्थियों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए जायेंगे।” उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि इस सेवा शिविर की जानकारी अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाएँ, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस अवसर से वंचित न रहे।

भविष्य में भी जारी रहेगी सेवा की श्रृंखला

प्रेस वार्ता के दौरान सह संयोजक निखिल खंडेलवाल ने कहा कि— “मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा निरंतर सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। रूबी जयंती वर्ष के अंतर्गत आगे भी इसी तरह के जनसेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।”

 प्रेस वार्ता में रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे—शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक आशीष भूसानिया, सह संयोजक निखिल खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश शर्मा, मयंक केजरीवाल, पूनम शर्मा, हितेन शर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्य।