Dhanbad: धनबाद में साइबर पुलिस स्टेशन की बड़ी कार्रवाई, वारदात को अंजाम देते चार साइबर क्रिमिनल अरेस्ट

धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिरकुंडा से चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से आठ मोबाइल, एक टैब और सात सिम बरामद हुए। ये लोग एक्सिस और एचडीएफसी बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट के नाम पर ओटीपी और कॉल फॉरवर्ड कर ठगी करते थे।

Dhanbad: धनबाद में साइबर पुलिस स्टेशन की बड़ी कार्रवाई,  वारदात को अंजाम देते चार साइबर क्रिमिनल अरेस्ट
साईबर क्रिमिनल पुलिस गिरफ्त में।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की साईबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई किया है। पुलिस ने चिरकुंडा निचे बाजार दासटोला चार सााईबर ठगों को रंगेहाथ अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:22 सितंबर से रोज चलेगी धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल जारी, टिकटों की बुकिंग शुरू
एसएशपी, धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि चिरकुंडा निचे बाजार दासटोला स्थित एक घर में साइबर ठग सक्रिय हैं। सूचना के आलोक में डीएसपी (साइबर अपराध रोकथाम) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान कमरे से चार आरोपी साइबर अपराध करते पकड़े गये। मौके से 08 मोबाइल फोन, एक टैब और सात सिम कार्ड बरामद किये गये।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के अफसर बनकर ग्राहकों को कॉल करते थे। KYC अपडेट न होने की बात कहकर ये लोग ओटीपी लेते थे, कॉल फॉरवर्ड कराते थे या लिंक भेजकर ठगी को अंजाम देते थे।इनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग एक्सिस बैंक, एच०डी०एफ०सी० बैंक के अधिकारी बन खाताधारक को कॉल कर के० वाई० सी० अपडेट नहीं होने की बात बताकर उनसे ओ० टी०पी० लेकर या कॉल फारवर्ड कर या लिंक भेजकर साईबर फ्रॉड करते है। इनके पास से जप्त मोबाईल एवं टैब का जांच करने पर पाया कि उक्त के विरुद्ध NCRP पोर्टल में छह कंपलेन दर्ज है। जिसमें 1,37,418/- रुपया का साईबर ठगी किया गया है।

जप्त सामानों की विवरणी

(1) कुल मोबाईल- आठ

(2) सीम-आठ

(3) टेब-एक

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

सचिन रविदास उम्र 30 वर्ष पिता अनिल रविदास

रंजित रविदास उम्र 27 वर्ष पिता अनिल रविदास

आनंद रविदास उम्र- 24 वर्ष पिता- अनिलस रविदास तीनो पता- चिरकुण्डा नीचे बाजार दासपाड़ा, दासटोला, थाना- चिरकुण्डा, जिला-धनबाद।

अंकित रुईदास उम्र 21 वर्ष पिता सुकुमार रुईदास पता- बराकर, निमाकलानी, दासपाड़ा, थाना- टुंडी, जिला- वर्द्धमान (प०बंगाल)

छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नाम
 पुलिस इंस्पेक्टर सरस्वती कुमारी मिंज, एसआइ विष्णु कुमार गोस्वामी, कुन्दन कुमार सिंह, विश्वजीत ठाकुर, पुलिस कांस्टेबल अशोक सोरेन, मुकेश महतो व चिरकुंडा पुलिस स्टेशन की पेट्रोलिंग टीम।