Dhanbad: कतरास भू-धंसान: मृतकों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा और नौकरी, दाह संस्कार हेतु तत्काल 50 हजार

कतरास भू-धंसान हादसे के बाद त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति, मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा, आश्रित को नौकरी या एचपीसी के तहत वेतन, दाह संस्कार हेतु तत्काल 50 हजार और एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

Dhanbad: कतरास भू-धंसान: मृतकों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा और नौकरी, दाह संस्कार हेतु तत्काल 50 हजार
कतरास एरिया ऑफिस में त्रिपक्षीय वार्ता।

धनबााद। कोयला रााजधानी धनबाद के तेतूलमारी स्थित एकेडब्ल्यूएमसी प्रोजेक्ट में मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी की माइंस में हुए भू-धंसान हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद शनिवार को बीसीसीएल की कतरास एरिया ऑफिस में त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन, यूनियन प्रतिनिधि और मृतक कर्मियों के परिजन शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:एसएसपी ने किया बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन और टीओपी का औचक निरीक्षण, दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश
लगभग तीन घंटे तक चली वार्ता में शुरुआत में कंपनी प्रबंधन ने मृतकों के आश्रितों को 15 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा। इस पर परिजनों और लोकल लोगों ने कड़ा विरोध जताया और माहौल गहमागहमी से भर गया। बाद में सहमति बनते हुए कंपनी ने मुआवजा राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी।इसके साथ ही मृतक कर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया। यदि कोई परिवार नौकरी नहीं लेना चाहता है तो उन्हें एचपीसी (हायर प्रॉविडेंट कंपोनेंट) के तहत वेतन मिलेगा।
तत्काल राहत के रूप में कंपनी ने दाह संस्कार के लिए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। इसके अलावा कंपनी की ओर से बीमा राशि का भुगतान भी किया जायेगा। हादसे के बाद से ही परिजन मुआवजा और स्थायी नौकरी की मांग को लेकर आंदोलनरत थे।
समझौते के तहत कंपनी मृतकों के आश्रितों को कई सुविधाएं प्रदान करने पर सहमति जतायी

20 लाख रुपये का कैश मुआवजा : यह राशि एफिडेविट जमा करने के बाद आश्रितों को दी जायेगी।

नौकरी का प्रस्ताव : मृतक के एक आश्रित को कंपनी में नौकरी दी जायेगी।

नौकरी न लेने वालों के लिए विकल्प : यदि कोई आश्रित किसी कारणवश नौकरी नहीं लेना चाहता, तो उसे एचपीसी के तहत वेतन और उम्र के मुताबिक अतिरिक्त राशि (कान्सुलेशन) दी जायेगी।

अन्य सुविधाएं : दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता और बॉडी को ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी दी जायेगी।

बीमा राशि : कंपनी बीमा से मिलने वाली राशि का भी भुगतान करेगी।

वार्ता में तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी,अंगारपथरा ओपी प्रभारी  प्रवीण कुमार,  एसआई दुर्गेश सिंह मौजूद थे। आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से जीएम राणा चौधरी और शर्मा उपस्थित थे। मुखिया निरंजन गोप, हरेंद्र सिंह, सन्नी सिंह, रिंकू सिंह, राजू सिंह, प्रकाश सिंह, प्रदीप महतो, ठाकुर महतो, बिरेन्द्र राम और अमजद हुसैन सहित कई अन्य प्रतिनिधि भी इस बैठक में मौजूद रहें।