Divisional Parliamentary Committee Meeting : धनबाद से दिल्ली, मुंबई और बेंगुलुरु के लिए सीधी ट्रेन की मांग

एमपी पीएन सिंह ने कहा है कि धनबाद से होकर चलने वाली हावड़ा-दुरंतो एक्सप्रेस छीन लिए थे. लेकिन, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे। इस ट्रेन को स्वर्णरेखा के साथ विलय की योजना है, तो उसे बदल दीजिये। धनबाद के एमपी पशुपति नाथ सिंह ने शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस में आयोजित मंडल संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कही। चतरा एमपी  सुनील सिंह ने भी धनबाद के एमपी की मांग को जायज बताया।

Divisional Parliamentary Committee Meeting : धनबाद से दिल्ली, मुंबई और बेंगुलुरु के लिए सीधी ट्रेन की मांग
धनबाद। एमपी पीएन सिंह ने कहा है कि धनबाद से होकर चलने वाली हावड़ा-दुरंतो एक्सप्रेस छीन लिए थे. लेकिन, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे। इस ट्रेन को स्वर्णरेखा के साथ विलय की योजना है, तो उसे बदल दीजिये। धनबाद के एमपी पशुपति नाथ सिंह ने शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस में आयोजित मंडल संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कही। चतरा एमपी  सुनील सिंह ने भी धनबाद के एमपी की मांग को जायज बताया।

बैठक में धनबाद से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने और धनबाद से खुलने तथा गुजरने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की मांग भी उठी। एमपी पशुपति नाथ सिंह ने धनबाद से बंगलुरू की सीधी ट्रेन चलाने के प्रस्ताव के साथ ही फिलहाल विकल्प के तौर पर जसीडीह-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को धनबाद होकर चलाने की संभावना तलाशने की भी सिफारिश की। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को धनबाद होकर चलने से धनबाद, बोकारो और रांची समेत राज्य की बड़ी आबादी को बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी।
 बैठक में धनबाद के एमपी पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह के एमपी चंद्र प्रकाश चौधरी, पलामू के एमपी बीडी राम, चतरा के एमपी सुनील कुमार सिंह, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह, राम शकल और आदित्य प्रसाद साहू मौजूद थे। बैठक में पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा के अलावा सात एमपी खुद शामिल हुए। जबकि 10 एमपी के प्रतिनिधि पहुंचे। बैठक में डीआरएम आशीष बंसल, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के अफसर शामिल थे।
बैठक में एमपी दीपक प्रकाश के प्रतिनिधि के रूप में धनबाद एमएलए राज सिन्हा, गया के एमपी विजय कुमार के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, हजारीबाग एमपी जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चंद्र भूषण प्रसाद, सीधी एमपी रीति पाठक के प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह चौहान, कोडरमा एमपी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि कामाख्या नारायण सिंह, रांची एमपी संजय सेठ के प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह और हरदीप सिंह पुरी, एमपी पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम और एमपी धीरज साहू के प्रतिनिधि के रूप में सुखैर भगत मौजूद थे।