धनबादः भौंरा के विस्थापितों की लड़ाई लड़ेंगे ढुल्लू महतो, बीसीसीएल से रैयतों के लिए नियोजन और मुआवजे की मांग
बाघमारा बीजेपी एमएलए सिंह मेंशन और रघुकुल का गढ़ माना जाने वाले भौरा में विस्थापितों की लड़ाई लड़ेंगे। ढुल्लू ने बुधवार को विस्थापितों के नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल इजे एरिया के जीएम से वार्ता की। उन्होंने मांगें नही माने जाने पर आरपार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की।
- मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
धनबाद। बाघमारा बीजेपी एमएलए सिंह मेंशन और रघुकुल का गढ़ माना जाने वाले भौरा में विस्थापितों की लड़ाई लड़ेंगे। ढुल्लू ने बुधवार को विस्थापितों के नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल इजे एरिया के जीएम से वार्ता की। उन्होंने मांगें नही माने जाने पर आरपार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की।
भौंरा के परघाबाद बस्ती के रैयत पिछले कुछ दिनों से नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। विस्थापितों ने अपनी मांगों के समर्थन में एएसपी ओपन कास्ट का कार्य कई दिनों तक बाधित भी किया था। बीसीसीएल मैनेजमेंट ने रैयतों की मांगों की अनदेखी की। इसके बाद बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने रैयतों की मांगों के संबंध में बीसीसीएल इजे एरिया के जीएम के वार्ता की।
वार्ता के बाद मीडिया से बातचीत में ढुल्लू महतो ने कहा कि परघाबाद के रैयतों की जमीन का बिना नियोजन और मुआवजा दिए माफिया के द्वारा जबरन माइनिंग किया जा रहा है। लोकल लोगों को प्राथमिकता न देकर बाहरी मजदूरों से कार्य लिया जा रहा है। रोजगार मांगने वालों पर एफआईआर कर जेल भेज दिया जा रहा है। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से रैयतों को नियोजन और मुआवजा के साथ स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की है।