दुमका: बीजेपी का सत्याग्रह कार्यक्रम, बाबूलाल बोले-क्रिमिनल और दलाल चला रहे हैं हेमंत गवर्नमेंट
झारखंड के एक्स सीएम और विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में बालू और खनिज संपदा की लूट मची है। इलिगल कारोबार को सोरेन परिवार का संरक्षण है। संताल परगना तमाम अवैध कारोबर को सोरेन परिवार संरक्षण दे रहा है।
दुमका। झारखंड के एक्स सीएम और विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में बालू और खनिज संपदा की लूट मची है। इलिगल कारोबार को सोरेन परिवार का संरक्षण है। संताल परगना तमाम अवैध कारोबर को सोरेन परिवार संरक्षण दे रहा है। बाबूलाल सोमवार को फूलो झानों चौक पर आयोजित बीजेपी पांच दिवसीय सत्याग्रह के चौथे दिन संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जेएमएम और सोरेन परिवार के खिलाफ बीजेपी की ओर से दुमका में सत्याग्रह किया जा रहा है। उन्होंने सीएम हेमंत और उनके परिवार के सदस्यों पर जमकर हमला बोला। बाबूलाल ने कहा कि क्रिमिनल व दलाल की सांठगांठ से हेमंत सरकार चल रही है। राज्य में विधि-व्यवस्था चौपट हो गई है। पुलिस और अफसर सरकार को टूल्स बनकर काम कर रहे हैं। जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने का दंभ भरने वाला जेएमएम के लोग ही जल, जंगल और जमीन की लूट कर रहे हैं। बालू, पत्थर, शराब, कोयला समेत तमाम अवैध कामकाज झामुमो और सरकार की सह हो रही है। राजस्व की जमकर लूट हो रही है। पूरी व्यवस्था सरकार नहीं हेमंत सोरेन के खजाने को भरने के लिए तय है। साहिबगंज से पलामू तक लूट, हत्या, दुष्कर्म और अपराध चरम पर है।
जनता से लेकर जज तक असुरक्षित
उन्होंने कहा कि झारखंड में पुलिस अफसर, जज से लेकर आम और खास सब असुरक्षित हैं। स्टेट में बिचौलिया और क्रिमिनलों के इशारे पर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा अफसरों को यह समझ लेना चाहिए कि सरकारें आती-जाती रहती हैं। इसलिए वे सचेत हो जाएं क्योंकि अगर सरकार बदलती है तो ऐसे अफसरों को चिह्नित कर दंडित किया जायेगा। बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी है। जज की मौत मामले में तो हेमंत सरकार ने सीबीआइ जांच का आदेश दे दिया है लेकिन आदिवासी पुलिस है पुलिस अफसर रूपा तिर्की की मौत के मामले में खामोश है। इसका कारण इस मामले में उनके विधायक प्रतिनिधि का नाम सामने आ रहा है।
बाबूलाल ने कहा कि राज्य के भ्रष्टाचारी एसपी को दंडित करने के बजाए इनाम के तौर पर धनबाद का एसएसपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि धनबाद में पलामू से जो एसपी लाया गया है, उससे रुपये लिये गये हैं। मरांडी ने कहा कि पलामू में एक बिहार की महिला उनके पास कंपलेन लेकर आई थी। बताया कि छत्तीसगढ़ से अपने बच्चे से मिलकर आ रहे एक 70 वर्ष के बूढ़े आदमी और ड्राइवर का अपहरण हो गया है। किडनैपर ने 60 लाख की फिरौती मांगी थी। 10 लाख पर बात बनी। पुलिस क्रिमिनलों को देने के लिए 10 लाख रुपये लिये। उस समय धनबाद के वर्तमान एसएसपी ही पलामू के एसपी थे।एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।
हेमंत आदिवासी विरोधी
बाबूलाल ने कहा कि अगर सही मायने में लूट के साम्राज्य को समाप्त करना है तो शिबू सोरेन के पूरे परिवार को संताल परगना से विदा करना होगा। राज्य के समग्र विकास के लिए इन सबका बोरिया-बिस्तर बंधवा कर विदा करना होगा। इससे पूर्व सत्याग्रह आंदोलन को पूर्व मंत्री डा.लुइस मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका, सुरेश मुर्मू, मिस्त्री सोरेन समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया। बाबूलाल मरांडी मंगलवार को भी सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होंगे।
इलिगल कारोबारियों को खुली छूट
एक्स मिनिस्टर डा.लुइस मरांडी ने कहा कि संताल परगना के विभिन्न जिलों में हो रही खनिज संपदा की लूट और अवैध कारोबार पर सोरेन परिवार के संरक्षण है। इस अवैध कारोबार के लिए राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने स्वजनों को खुली छूट दे रखी है। उन्होंने कहा कि दुमका को अपनी कर्मभूमि कहने वाले सोरेन परिवार के एक-एक सदस्य यहां की खनिज संपदा, जल, जंगल और जमीन की लूट में शामिल हैं। इस लूट के बाद भी राज्य सरकार धृतराष्ट्र की तरह मौन है। उन्होंने कहा कि अगर संताल परगना के खनिज संपदा का दोहन नहीं रूका तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। दुमका में एमएलए बसंत सोरेन, जामा में सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन की अगुवाई में बालू का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। प्रत्येक दिन रात में अंजान लोग पत्थर लदे ट्रक को पास कराने का काम करते हैं। जिले मंं रेप व मर्डर और लूट आम बात हो गई है। विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। सोरेन परिवार दुमका का विकास कभी चाहता ही नहीं है। सोरेन परिवार यहां की जनता को झांसा में रखते हुए इसे लूट का अड्डा बना दिया है।
अवैध कारोबार नहीं रूका तो होगा चक्का जाम
दुमका एमसपी सुनील सोरेन ने कह कि संताल परगना में खनिज पदार्थों का दोहन नहीं रुका तो आंदोलन को तेज करते हुए चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाई-भौजाई सब मिलकर दुमका को लूटने का काम कर रहे हैं। बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दुमका में झामुमो के नेतृत्व में पासिंग का एक नया धंधा विकसित कर दिया गया है। रात में यहां के गैर कानूनी तरीके से बालू पत्थर लदे ट्रक को रसीद दिया जाता है जिसे देखकर पुलिस भी किनारा कर लेती है। यह रसीद ही अवैध कारोबारियों के लिए पास का काम करती है। झारखंड में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
सत्याग्रह आंदोलन को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद,जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका, सुरेश मुर्मू, मिस्त्री सोरेन समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया। बाबूलाल मरांडी मंगलवार को भी सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होंगे।