Gangs of Wasseypur Dhanbad : गोविंदपुर में बिहारी लाल चौधरी शॉप पर फायरिंग, प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने ली जिम्मेवारी
कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर जीटी रोड स्थित बिहारी लाल चौधरी के कपड़ा व ज्वेलर्स शॉप में सोमवार रात 8:46 बजे रात फायरिंग की गयी। बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने दो राउंड फायरिंग की, जिससे दुकान के गेट पर लगा शीशा टूट गया।
- रंगदारी की मांग
- गोली लगने से शॉप का शीशा टूटा
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर जीटी रोड स्थित बिहारी लाल चौधरी के कपड़ा व ज्वेलर्स शॉप में सोमवार रात 8:46 बजे रात फायरिंग की गयी। बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने दो राउंड फायरिंग की, जिससे दुकान के गेट पर लगा शीशा टूट गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: गंगा आरती की तर्ज पर बेकारबांध राजेंद्र सरोवर पार्क में शिव महाआरती का आयोजन
घटना के बाद वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस के गुर्गा मेजर ने जिम्मेदारी ली है और कई तरह की धमकी दी है. उसने किसी अजय नारायण को भी धमकी दी है। बिहारी लाल चौधरी शॉप पर फायरिंग के बाद बाइक सवार दोनों क्रिमिनल भाग निकले। दुकान के मैनेजर प्रदीप अग्रवाल उर्फ मुन्ना व दो दर्जन से अधिक स्टाफ काम कर रहे थे। इसी दौरान फायरिंग की गयी। पहले तो सभी को लगा कि जीटी रोड पर किसी ट्रक का टायर ब्लास्ट हुआ है। दुकान में फायरिंग से बाहर का शीशा टूटने की खबर सुनते ही मैनेजर समेत सभी स्टाफ भयभीत हो गये। घटना की सूचना पर दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही मालिक प्रकाश चौधरी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय व गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से एक खोखा मिला है। पुलिस अफसर ने बिहारी लाल चौधरी के कपड़ा दुकान व मधुबन होटल के लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला। इसमें एक बाइक पर सवार दो युवक भागते दिख रहा है। दोनों का चेहरा पूरी तरह धुंधला नजर आ रहा है। पुलिस ने मोहन पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरा में भी क्रिमिनलों का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया। गोविंदपुर बाजार में जहां फायरिंग की घटना हुई है, वह काफी भीड़भाड़ वाला एरिया है। एरिया में में इस तरह की यह पहली घटना है।