जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के भगत बरजुल्ला में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, CCTV फुटेज में कैद हुआ फायरिंग करता आतंकी
श्रीनगर के भगत बरजुल्ला इलाके के मुख्य बाजार में शुक्रवार को आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी सोहेल अहमद व मोहम्मद युसूफ शहीद हो गये हैं। आतंकियों ने बाजार में खड़े दो पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग उन्हें शहीद कर दिया।आतंकी फायरिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज कैद हो गयी है।
श्रीनगर।श्रीनगर के भगत बरजुल्ला इलाके के मुख्य बाजार में शुक्रवार को आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी सोहेल अहमद व मोहम्मद युसूफ शहीद हो गये हैं। आतंकियों ने बाजार में खड़े दो पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग उन्हें शहीद कर दिया।आतंकी फायरिंग की घटना सीसीटीवी फुटेज कैद हो गयी है। फुटेज में आतंकी दुकान के बाहर खड़े एक पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसा वापस भागते हुआ दिख रहा है।
वायरल वीडियो में आतंकी ने फिरन पहन रखा है। उसी के भीतर उसने एके-47 छिपा रखी थी। आतंकी मुख्य बाजार तक पहुंचते ही वहां एक दुकान के बाहर खड़े पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाकर वापस भाग जाता है। फायरिंग की इस घटना के बाहर बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भागते दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकी की तलाशी अभियान चलाया। द रजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी के फरार होने के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहीद सोहेल अहमद ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ा। दूसरे पुलिसकर्मी मोहम्मद युसूफ ने पुलिस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले 16 घंटों के भीतर घाटी में यह तीसरी आतंकी वारदात पेश आई है। श्रीनगर में बीते तीन दिन में यह दूसरा आंतकी हमला है। कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे पर तो आतंकियों ने उस वक्त फायरिंग की थी, जब 20 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे। हालांकि शुक्रवार को सुरभाबलों ने बडगाम इलाके में हुए एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। वीरवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शोपियां में एनकाउंटर शुरू हुई थी।शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे लश्कर के तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया था। दूसरी घटना तड़के ढाई बजे के करीब जिला बडगाम में भी तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ शहीद हो गया जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।