झारखंड: कोडरमा में खिलौना वाला मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में 12 साल के एक बच्चे की मौत

कोडरमा जिले के डोमचांच पुलिस स्टेशन एरिया के गैठीबाद में दो बच्चों के बीच खेल-खेल में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दुर्गापूजा मेला में खरीदे गए एक खिलौना मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में गैठीबाद, राणा टोला निवासी पप्पू राणा के 10 वर्षीय पुत्र ने अपने ही बड़े भाई करण कुमार पर चाकू फेंककर मारा। इसमें 12 वर्षीय बालक करण कुमार की मौत हो गई। चाकू उसके दाहिने हाथ के नीचे पंजरे में लगी। 

झारखंड: कोडरमा में खिलौना वाला मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में 12 साल के एक बच्चे की मौत
  • पुलिस ने बॉडी को कब्र से निकालकर कराया पोस्टमार्टम 

कोडरमा। कोडरमा जिले के डोमचांच पुलिस स्टेशन एरिया के गैठीबाद में दो बच्चों के बीच खेल-खेल में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दुर्गापूजा मेला में खरीदे गए एक खिलौना मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में गैठीबाद, राणा टोला निवासी पप्पू राणा के 10 वर्षीय पुत्र ने अपने ही बड़े भाई करण कुमार पर चाकू फेंककर मारा। इसमें 12 वर्षीय बालक करण कुमार की मौत हो गई। चाकू उसके दाहिने हाथ के नीचे पंजरे में लगी। 

यह भी पढ़ें:जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाल मामला: CBI ने लालू-राबड़ी समेत 14 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
हॉस्पिटल ले जाने के दौरान बच्चे की मौत
बताया जाता है कि घटना के बाद बच्चे को गंभीर स्थिति में परिजन एक झोलाछाप डाक्टर के यहां लेकर गये। उसने जख्म पर मरहम पट्टी कर भेज दिया। लेकिन रात में बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई तो घरवाले उसे लेकर हॉस्पिटल जाने लगे, लेकिन इससे पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आनन-फानन में घर वालों ने शुक्रवार की सुबह बच्चे के बॉडी को दफना भी दिया।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी पुलिस को मिली। डोमचांच पुलिस स्टेशन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस आनन-फानन में दफनाए के शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोगों का कहना है खेल-खेल में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद शव को कब्र से निकालने का लोकल ग्रामीण विरोध भी कर रहे थे।

परिजनों का कहना है कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम नहीं दिया गया है, बल्कि खेल खेल में छोटे भाई ने घर में रखे चाकू को अपने बड़े भाई की ओर फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि खिलौना मोबाइल के खींचतानी में करण घर में रखे नुकीले चीज पर गिर गया, जिससे उसके पेट में बांएं ओर गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में स्वजन उसे हॉस्पिटल ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी का दोष नहीं है, खेल-खेल में यह घटना घटी है।