Morning news diary-17 May: IPS ट्रांसफर, मर्डर, एरिया कमांडर अरेस्ट, सात लाख की ज्वेलरी ठगी, एल्लेपी एक्सप्रेस, अन्य
1. बिहार: तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, संजय सिंह बने भोजपुर एसपी
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। संजय सिंह को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी का ट्रांसफर एसपी मद्यनिषेध के पद पर किया गया है। पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं धुरत सायली सावलाराम को बीएमपी-5, पटना का कमांडेंट बनाया गया है। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को कमांडेंट, अश्वरोही विशेष सशस्त्र पुलिस, आरा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
2. बिहार: मोतिहारी में बिरयानी खा रहे कंट्रेक्टर को गोलियों को भूना, मौत:
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में बाइक सवार क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े कंट्रेक्टर जय प्रकाश गोलियों से भून दिया। कंट्रेक्टर पर ही मौत हो गई। जबकि उनके ड्राइवर को तीन गोली लगी है। मृतक के ड्राइवर राधे श्याम ने बताया कि वह और जय प्रकाश छतौनी पुलिस स्टेशन ए्ररिया बरियारपुर स्थित आवास से पटना जा रहे थे। इसी दौरान चकिया में अपने हॉट मिक्सर प्लांट पर रुक कर वहां काम देखने के बाद पटना के लिए चले। इसी दौरान चकिया ओवर ब्रिज के पास रुक कर गाड़ी में ही बैठकर बिरियानी खा रहे थे। एक बाइक से दो क्रिमिनल आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जब गाड़ी लेकर भागे तो पीछा कर के गोली मारी। उसी हालत में गाड़ी लेकर लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर मोतिहारी के नर्सिंग होम में एडमिट कराया। जहां जय प्रकाश भैया को मृत घोषित कर दिया।
3. रांची : पुलिस की फर्जी आइडी कार्ड से क्रिमिनलों को भगानेवाले गैंग का खुलासा
रांची। पुलिस का फर्जी कार्ड बनाकर बड़े- बड़े क्रिमिनलों को टाउन से फरार करवानेवाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया है। यह गैंग पुलिस अफसर का फर्जी कार्ड बनवाकर क्रिमिनलों को भगाने में मदद करता था। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली सूचना पर ओरमांझी पुलिस ने एक आरोपी मेहंदी हसन को अरेस्ट किया है। मेंहदीवह सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं का रहने वाला है। आरोपी के पास से पुलिस अफसर का फर्जी कार्ड और एक स्कॉर्पियो बरामद हुआ है। मेहंदी की साथी एजाज अहमद उर्फ एजाज खान भागने में सफल रहा।
4. पलामू: आर्म्स के साथ टीएसपीसी का एरिया कमांडर अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
पलामू। छतरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के चराई-पाटनरोड के कुटिया मोड़ के पास से टीएसपीसी नक्सल संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस को लेवी वसूलने को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी। नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर मोबाइल से लेवी वसूलने की गुप्त सुचना मिली थी हरिहरगंज थाना क्षेत्र में भावर ग्राम के मंगरदहा टोला निवसी महेश्वर राम उर्फ शेखर, उर्फ विक्रांत से टीएसपीसी के नाम पर वसूली मांगी गई है। पुलिस को मिली गुप्त सुचना के अधार पर गस्ती दल चराई रोड के तरफ जा रही थी। महेश्वर राम पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा दो कारतूस बरामद की गई। पूछताछ में उसने खुद को छतरपुर /नौडीहा क्षेत्र के टीएसपीसी का एरिया कमांडर बताया।पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
5. रामगढ: कार और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल
रामगढ़। रामगढ़- पतरातू फोर लेन पर बरकाकाना के निकट वैगन आर और ट्रक की टक्कर में दो कार सवार लोगों की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। कार सवार लोग कपड़ा खरीदने रामगढ़ जा रहे थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। मृतकों ने पतरातू जनता नगर के राजीव कुमार सिंह और भदानी नगर के पवन कुमार श्रीवास्तव शामिल है। दिनेश सिंह फूल कुमारी चंपा देवी शीला देवी और 10 वर्षीय हर्षित कुमार घायल हैं।
6. धनबाद: बंद पड़े सरकारी स्कूल भवन में खोल दिया अवैध कोल डिपो
धनबाद। अंगारपथरा ओपी एरिया के लिलटेन अंगारपथरा न्यू प्राथमिक विद्याल के भवन को असुरक्षित बताकर तंत्र ने बंद कर दिया था। अब उसी भवन में अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है। समीप की कोलियरी व साइडिंग से कोयला टपाकर वहां जमा किया जा रहा है।यहां से पिकअप व ट्रक के जरिए गंतव्य को भेजा जा रहा है।
7. पुलिस बनकर क्रिमिनलों ने वाराणासी के डॉक्टर से ठग लिये सात लाख की ज्वेलरी
धनबाद। तीन क्रिमिनलों ने वाराणसी के डॉ राजेश कुमार शर्मा (66) को झांसा देकर सरायढेला गोल बिल्डिंग केजी आश्रम के पास उनके शरीर से सात लाख रुपए के गहने उतरवा लिए। डॉक्टर के झोले में कागज में मोड़ कर गहना रखने की बात कहते हुए हाथ की सफाई दिखा क्रिमिनल उनके सारे गहने उड़ा लिए। जब डॉक्टर ने अपना बैग खोला तो उन्हें कागज में तीन नकली चूड़ी मिली। मामले में सराायढेला पुलिस स्टेशन में कंपलेन की गयी है। वाराणसी में प्राइवेट क्लीनिक में प्रैक्टिस करने वाले डॉ राजेश कुमार शर्मा पिछले दिनों अपनी पुत्री के घर धनबाद आए थे। पुत्री और दामाद गोल बिल्डिंग केजी आश्रम के पास स्थित प्रभु दर्शन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 में रहते हैं। डॉ शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे रविवार की सुबह 7.20 बजे सब्जी लेने स्टील गेट मार्केट गये थे। वे ऑटो से सुबह 7.50 बजे वापस प्रभु दर्शन आपर्टमेंट के पास पहुंचे और टायर रिट्रेडिंग सेंटर के पास उतरे। वे ऑटो से उतर कर पैदल अपार्टमेंट की तरफ बढ़ रहे थे। रोड पर उन्हें दो लोगों ने रोका। दोनों कहने लगे कि आपको पता नहीं चुनाव चल रहा है। एसपी ने जेवर-गहने पहनने से मना किया है। बहुत छिनतई हो रही है। इसी क्रम में एक और व्यक्ति वहां पहुंचा। उसके हाथ में बैग था। उसे भी दोनों ने धमकी दी की सभी गहने खोल कर बैग में रख लो। गहना नहीं खोलने पर पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी दी। डॉ शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब तीसरा आदमी ने गले की चेन खोलने में आनाकानी की तो दिखावे के लिए दोनों ने उसे थप्पड़ जड़ दिया ताकि वह भी डर जाएं। वे भयभीत हो गए। बदमाश डॉक्टर के हाथ से जबरन सोने का कड़ा खुलवाने लगे। कड़ा टाइट होने के कारण नहीं खुल रहा था। इस पर तीसरे व्यक्ति की बैग में रखी शीशी से तेल निकाल कर डॉक्टर की हथेली पर लगाया और जबरन कड़ा खुलवाया। अपराधियों ने उनके दाएं हाथ की अगूंली से हीरा जड़ित अंगूठी, बाएं हाथ की अंगूली से सोने की अंगूठी और गले से लॉकेट लगी सोने की चेन भी उतरवा ली। लॉकेट में नीलम पत्थर और सिलोनी गोमेद जड़ा हुआ था। सभी गहनों को एक सादे कागज में लपेट कर अपराधियों ने डॉक्टर के झोले में डाल दिया। डॉ शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके झोले में कागज में बांध कर गहने रखते ही बदमाश वहां से निकल गये। वे डरे-सहमे हुए अपार्टमेंट के गेट तक पहुंचे। वहां उन्होंने कागज की पुड़िया निकाली तो उसमें तीन नकली सोने की चूड़ियां थीं। उनके गहनों की कीमत लगभग सात लाख रुपये थी।
8. एलेप्पी एक्सप्रेस अब 24 बोगियों के साथ चलेगी
धनबाद। एलेप्पी एक्सप्रेस जल्द ही 24 बोगियों के साथ चलेगी। फिलहाल धनबाद-आलप्पुझा एलेप्पी एक्सप्रेस 23 बोगियों के साथ चल रही है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर ने इस ट्रेन में एक बोगी बढ़ाने का प्रस्ताव धनबाद रेल मंडल से मांगा है। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही एलेप्पी में एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी जोड़ी जायेगी।11 अप्रैल से एलेप्पी में चार स्लीपर बोगी घटा कर दो थर्ड और एक सेकंड एसी और एक फर्स्ट एसी बोगी जोड़ने की व्यवस्था शुरू की गई है। 11 अप्रैल से पूर्व एलेप्पी 12 स्लीपर बोगियों के साथ चलती थी। अभी आठ स्लीपर बोगी ही इस ट्रेन में जोड़ी जा रही है। ट्रेन में भीड़ को देखते हुए मुख्यालय ने पहली बार बोगी बढ़ाने का प्रस्ताव मंडल को भेजा है। धनबाद डिवीजन के प्रस्ताव पर मुहर लगते ही स्लीपर बोगी की संख्या बढ़ कर नौ हो जायेगी। नई स्लीपर बोगी के अलावा ट्रेन में पांच थर्ड एसी, दो सेकंड एसी और एक फर्स्ट एसी की सुविधा बहाल रहेगी।
9. गैंग्स ऑफ वासेपुर: गैंगस्टर प्रिंस खान के आधा दर्जन गुर्गे पुलिस कस्टडी में
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर अब पुलिस चारों ओर से शिकंजा ककसना शुरू कर दी है। बैंक मोड़ पुलिस ने पिछले दो दिनों में प्रिंस के आधा दर्जन गुर्गों को कस्टडी लिया है।हालांकि इससे पूर्व पुलिस ने प्रिंस खान के कई परिचितों को थाना बुलाकर पूछताछ की है। प्रिंस के साथ संबंध रखने वाले हर किसी पर पुलिस दबाव बनाने में लगी है। इधर डब्लू अंसारी को गोली मारने के मामले में धनबाद पुलिस ने वासेपुर के दो युवकों को कस्टडी में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं हॉस्पिटल में एडमिट डब्लू अंसारी की स्थिति गंभीर है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।