झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका को दी 140 करोड़ की सौगात, स्टेट में सभी रिक्त भरने का किया एलान

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में सभी विभागों के रिक्त पद भरे जायेंगे। इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग में चेयरमैन एवं सदस्यों की नियुक्ति का काम जल्द शुरू होगा। कर्मचारी चयन आयोग में भी अध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त किया जायेगा ताकि तेजी से लोगों को रोजगार दिया जा सके।

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका को दी 140 करोड़ की सौगात, स्टेट में सभी रिक्त भरने का किया एलान
  • दो दिन में उप राजधानी में 140 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण

दुमका। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में सभी विभागों के रिक्त पद भरे जायेंगे। इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग में चेयरमैन एवं सदस्यों की नियुक्ति का काम जल्द शुरू होगा। कर्मचारी चयन आयोग में भी अध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त किया जायेगा ताकि तेजी से लोगों को रोजगार दिया जा सके। बड़े पैमाने पर बेरोजगारों की नियुक्तियां कर सरकार युवाओं को हिस्सेदारी देने के अपने वादों को पूरा करेगी।सीएम बुधवार को दुमका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे।

जेपीएससी, जेएसएससी में अध्यक्ष व सदस्य की नियुक्ति जल्द
सीएम ने कहा कि स्टेट के विभिन्न डिपार्टमेंट में खाली पड़े पदों की समीक्षा की गई है। बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि जेपीएससी और एसएससी को भी सुदृढ़ किया जायेगा। दोनों आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों के खाली पदों को शीघ्र भरा जायेगा। सरकार काफी सोच समझ कर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के अंतर्गत विभिन्न आयोग के खाली पदों की समीक्षा की जा रही है। जेपीएससी और जेएसएससी में नियुक्ति जल्दबाजी में नहीं की जाएगी। क्योंकि पिछले समय इनके परिणाम काफी उलझाने वाले रहे हैं।  
140 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण 

सीएम के तीन दिनों के दुमका प्रवास के अंतिम दिन बुधवार को दुमका इंडोर स्टेडियम में सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया। सीेमं ने कहा कि कोरोना की वजह से आम लोगों के बीच जाने में थोड़ा वक्त लगा है। अब वे पहले की तरह लगातार लोगों के बीच जायेंगे। दो दिन में उप राजधानी में 140 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया है, लोगों को लोन दिया गया है, अनुदान राशि वितरित की गई है। अब यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। दुमका में 96.97 करोड़ की 40 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने 96.97 करोड़ रुपए की कुल 40 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 80.18 करोड़ रुपये की 32 योजनाओं का शिलान्यास और 16.79 करोड़ रुपये की आठ योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें मसलिया में नूनबिल नदी पर नयाडीह और सोनुवाडीह के बीच 3.33 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुल शामिल है। 


कोरोना की दवा नहीं, सतर्क रहें
सीएम ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इसकी दवा नहीं बनी है, न इलाज है। इसलिए सतर्क रहें। जहां भीड़ है, वहां जाने से परहेज करें। हमेशा मुंह और नाक को ढके रहें। अपना और अपनों का ख्याल रखना होगा। जनता आपके द्वार कार्यक्रम के बाद विधायक स्टीफन मरांडी के साथ सीएम ने रांची के लिए उड़ान भरी।