Jharkhand : आदिवासियों की बात करने पर जांच एजेंसियों को पीछे लगा देती है सेंट्रल गवर्नमेट: हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंडियों ने साबित कर दिया कि यहां के लोग भी सरकार चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम मूलवासी व आदिवासियों की बात करते हैं तो सेंट्रल गवर्नमेंट हमारे पीछे जांच एजेंसियां लगा देती है। 

Jharkhand : आदिवासियों की बात करने पर जांच एजेंसियों को पीछे लगा देती है सेंट्रल गवर्नमेट: हेमंत सोरेन
  • झारखंड को झारखंडी ही चलायेंगे

सिमडेगा। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंडियों ने साबित कर दिया कि यहां के लोग भी सरकार चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम मूलवासी व आदिवासियों की बात करते हैं तो सेंट्रल गवर्नमेंट हमारे पीछे जांच एजेंसियां लगा देती है। 

यह भी पढ़ें:बिहार: Patna Traffic Update अब सोशल मीडिया पर देगी पुलिस


आदिवासी भी चला सकते हैं सरकार
सिमडेगा अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी वह सेंट्रल से अपना हक मांगते हैं, उनके पीछे सेंट्रल एजेंसियों को लगा दिया जाता है। ईडी, सीबीआई के रेड शुरू हो जाते हैं। सीएम हेमंत ने कहा कि खतियानी यात्रा यह बताने के लिए है कि झारखंड वासियों को बिना संघर्ष किये कुछ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि झारखंड बनने में कई साल लग गये, कइयों ने इसके लिए शहादत दी है। सीएम ने कहा कि 2019 के बाद आदिवासियों ने अपना सीएम बनाकर साबित कर दिया है कि यहां के लोग सरकार बना भी सकते हैं और चला भी सकते हैं। 
झारखंड में 20 सालों में केवल मजदूर पैदा हुए
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाया। झारखंड में कभी आदिवासियों-मूलवासियों की चिंता नहीं की गयी। उन्हें आज भी संघर्ष के जरिये अपना परिचय देना पड़ता है। विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड काल हमारे लिए एक बड़ी चुनौती बनकर हमारे सामने आया। संकट की इस घड़ी में सरकार ने कोरोना काल में भी पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया। लाखों मजदूरों को ट्रेन,हवाई जहाज से उनके घर तक लाया गया। हेमंत ने कहा कि पिछले बीस सालों में राज्य में केवल मजदूर ही पैदा हुए। सरकारों ने इसकी चिंता नहीं की। आज जब हमने काम करना शुरु किया तो विपक्ष के पेट में दर्द शुरु हो गया। आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निवारण कर रही।
अपने बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनायें
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने 11 लाख राशन कार्डों को कर दिया था। आज हमारी सरकार ने राशन कार्डों के 20 लाख आवेदन को स्वीकार किया है। उन्होंने लोगों आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को गाय-बकरी के लिए मत भेजिए, उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर, वीडीओ, सीओ बनाने के लिए पढ़ाने के लिए भेजिए। 
UP-बिहार के लोग कोर्ट में जाकर नियोजन नीति को रद्द करा दिया 
हेमंत सोरेन ने बाहरी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी-बिहार के लोग कोर्ट में जाकर नियोजन नीति को रद्द करा दिया है। उन्होंने सिमडेगा का भी उदाहरण देते हुए कहा की आज सिमडेगा क्षेत्र में आदिवासी नहीं मिलेंगे। बाहरी लोगों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा वे अभी शहर पर कब्जा किए हैं, बाद में गांव में भी कब्ज़ा कर लेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजराती गुजरात,बंगाली बंगाल,ओड़िशा को ओड़िया चलाते हैं तो झारखंड भी झारखंडी ही चलायेंगे।
हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 20 लाख लोगों के राशन कार्ड बनाये गये। बेटियों के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी। हेमंत ने यह भी कहा कि उनके पूर्वजों ने अलग झारखंड राज्य के लिए बलिदान दिया। हाथी के आतंक सेमुक्ति दलाने की  मांग
कांग्रेस एमएलए नमन विक्सल कोंगाड़ी नेकहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व मेंसरकार झारखंड के हर व्यक्ति के चेहरेपर खुशी लाने की कोशिश कर रही है। युवाओं को रोजगार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने सीएम से अपील की कि हाथियों के आतंक से क्षेत्र के लोगों को मुक्त करवाने में सरकार मदद करे। श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है।