Jharkhand: रांची, रामगढ़ व हजारीबाग में सक्रिय पांडेय गैंग का 25 हजार के इनामी क्रिमिनल गोविंद राय अरेस्ट

झारखंड के रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में सक्रिय पांडेय गैंग के क्रिमिनल गोविंद राय को एटीएस ने अरेस्ट कर लिया है। एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ओडिशा से गोविंद राय को अरेस्ट किया है। गोविंद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके खिलाफ कुल सात मामले दर्ज हैं।

Jharkhand: रांची, रामगढ़ व हजारीबाग में सक्रिय पांडेय गैंग का 25 हजार के इनामी क्रिमिनल गोविंद राय अरेस्ट
एटीएस को मिली सफलता।
  • ATS ओडिशा से ने दबोचा

रांची। झारखंड के रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में सक्रिय पांडेय गैंग के क्रिमिनल गोविंद राय को एटीएस ने अरेस्ट कर लिया है। एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ओडिशा से गोविंद राय को अरेस्ट किया है। गोविंद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके खिलाफ कुल सात मामले दर्ज हैं। गोविंद से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें:Ranchi Land Scam Case:हेमंत सोरेन केस में ED ने मोहम्मद सद्दाम किया अरेस्ट, जाली कागजात बनाने में था एक्टिव

गोविंद लंबे समय चल रहा था फरार

गोविंद पर मर्डर, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। गोविंद की तलाश हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो के साथ-साथ कई जिलों की पुलिस कर रही थी। इसी दौरान एटीएस को सूचना मिली कि गोविंद ओडिशा में छिपकर रह रहा है। एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से गोविंद के पीछे लगी हुई थी। सटीक सूचना के आधार पर गोविंद को उस समय एटीएस की टीम ने पकड़ लिया, जब वह मोबाइल खरीदने के लिए बाहर निकला था।

गोविंद कर रहा था पांडेय गैंग का संचालन

पांडेय गैंग के सरगना विकास तिवारी के जेल जाने के बाद गोविंद ही गैंग को संचालित कर रहा था। गोविंद आदतन क्रिमिनल है। रामगढ़ के रहने वाले गोविंद राय पर रामगढ़, बोकारो सहित कई जिलों में हत्या के मामले भी दर्ज हैं। खासकर रामगढ़ के पतरातू और उसके आसपास के कोयला क्षेत्र में गोविंद राय का ज्यादा ही आतंक था।