Jharkhand: हजारीबाग में क्रिमिनलों ने नर्सिंग होम के संचालक को मारी गोली
झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ में लक्ष्मी नर्सिग होम संचालक परशुराम प्रसाद को क्रिमिनलों ने सोमवार शाम गोली मार दी। गोली उनकी कमर से होकर पेट में जा धंसी। गोली लगने से घायल संचालक को आरोग्यम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर हैं।
हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ में लक्ष्मी नर्सिग होम संचालक परशुराम प्रसाद को क्रिमिनलों ने सोमवार शाम गोली मार दी। गोली उनकी कमर से होकर पेट में जा धंसी। गोली लगने से घायल संचालक को आरोग्यम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: करणपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुरेंद्रपाल सिंह टीटी की हार, मिनिस्टर पोस्ट से दिया इस्तीफा
बताया जाता है कि एनएच-100 स्थित भेलवारा मोड़ के समीप पीछे से आये दो बाइक सवारों ने रिवॉल्वर सटाकर पीठ पर फायर कर दिया। बाइक से लौट रहे परशुराम प्रसाद ने समझा कि टायर ब्लास्ट कर गया है। जब गाड़ी रोक कर जांच की तो पीछे कमर से खून निकल रहा था।उन्होंने मामले की सूचना पुलिस और अपने सहयोगियों को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने जख्मी परशुराम प्रसाद को गाड़ी से लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने घायल को बेहतर इलाज करने को कहा। इसके बाद उन्हें अरोग्यम हॉस्पिटल ले जाया गया। लक्ष्मी नर्सिग होम संचालक परशुराम प्रसाद मूलरुप से नुनगांव पत्थलगड्डा चतरा निवासी है। टाउन एरिया के लाखे में किराये पर रहते है। विष्णुगढ़ में पार्टनरशिप पर नर्सिग होम का संचालन कर रहे है। थाना प्रभारी ने किसी प्रकार की धमकी या लेवी मांगने से इंकार किया है।