झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल को ईडी का नोटिस, आज पूछताछ के लिए बुलाया
झारखंड कैडर की 200 बैच की आइएएस अफसर सह माइंस एंड इंडस्ट्री सेकरटेरी पूजा सिंघल को ईडी ने नोटिस भेजा है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया है। पूजा सिंघल को मंगलवार को ईडी ऑफिस में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। ईडी अफसर आइएएस पूजा सिंघल से भ्रष्टायचार के जरिये बनाई गई अकूत संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ करेंगे। उनके माध्यम से किये गये ट्रांजेक्शन पर उनका पक्ष भी लेंगे।
- पूजा कईडी को देगी पैसे-पैसे का हिसाब...
- हसबैंड अभिषेक, सीए सुमन से होगा सामना
रांची। झारखंड कैडर की 200 बैच की आइएएस अफसर सह माइंस एंड इंडस्ट्री सेकरटेरी पूजा सिंघल को ईडी ने नोटिस भेजा है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया है। पूजा सिंघल को मंगलवार को ईडी ऑफिस में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। ईडी अफसर आइएएस पूजा सिंघल से भ्रष्टायचार के जरिये बनाई गई अकूत संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ करेंगे। उनके माध्यम से किये गये ट्रांजेक्शन पर उनका पक्ष भी लेंगे।
झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को भेजा जवाब, कहा- नहीं पढ़ पाये नोटिस, एक महीने का समय चाहिए
ईडी अगर पूजा सिंघल के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है, तो इस मामले में पूजा सिंघल को अरेस्ट भी कर सकती है। आईएएस पूजा सिंघल, उनके हसबैंड अभिषेक झा, सीए सुमन सिंह के घर समेत उनके संगे संबंधियों से चार राज्यों की 25 ठिकानों पर ईडी की रेड में करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। ई़डी ने सीए के घर से 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था। ईडी ने इस मामले में सीबीआइ से भी जांच करने का आग्रह किया गया है।ईडी सीए सुन सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दी थी। ईडी अब सीए को पांच दिनों को रिमांड पर लेकर लेकर पूछताछ कर रही है।
पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा से आज सोमवार दूसरे दिन को भी पूछताछ की गयी। ईडी अभिषेक व सुमन को आमने-सामने बैठकर कई राउंड पूछताछ की है। संभवाना जताई जा रही है कि सोमवार को पूजा सिंघल से ईडी की पूछताछ में कुछ नये खुलासे हो सकते हैं। ईडी पूजा, अभिषेक व सुमन से आमने-सामने भी पूछताछ कर सकती है। ईडी द्वारा सीए सुमन सिंह पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा का बयान कलमबंद किया जा रहा है। अभिषेक झा और उसके सीए सुमन से पूछे गए सवाल और उत्तर दोनों को नोट किया जा रहा है। अभिषेक झा से उसकी संपत्ति, आय के श्रोत, परिवार के सदस्यों का बिजनस और आय संबंधित जानकारी ली जा रही है। ईडी यह भी जानना चाहती है कि उनका विदेशों में कोई कारोबार या संपत्ति तो नहीं है।
1.43 करोड़ रुपये का जबवा गेदी पूजा सिंघल
पूजा सिंघल को ईजी के सामने यह जवाब देना होगा कि उनके डीसी के कार्यकाल में उनके व हसबैंड के बैंक अकाइंट में 1.43 करोड़ रुपये कैश कहां से आये थे। पूजा ह कहकर बच नहीं सकती हैं कि चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह से उनका संबंध नहीं है। ईडी की दस्तावेज में यह खुलासा हो गया है कि आइएएस अफसर पूजा सिंघल ने अपने निजी बैंक अकाउंट से 16.57 लाख रुपये चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के अकाउंट में ट्रासफर किया है।ईडी ने कोर्ट में भी यह जानकारी दे दी है कि पूजा सिंघल ने 2005-06 व 2012-13 में 13 बीमा पालिसी खरीदीं और प्रिमियम के रूप में 80.81 लाख रुपये जमा किया। बाद में बिना परिपक्व हुए ही पालिसी बंद करा दी और 84.64 लाख रुपये उठा भी लिया। ईडी को पूजा सिंघल से इन सभी सवालों का जवाब लिया जाना अभी बाकी है।
सीए ने 19.31 करोड़ रुपये के स्रोत की अब तक नहीं दी जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिमांड पर पूछताछ के दौरान भी चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह ने ईडी को अब तक जानकारी नहीं दी है कि उनके पास 19.31 करोड़ रुपये कहां से आये। वह बार-बार यही कह रहा है कि उक्त राशि उसके हैं, जिसे वह असेसमेंट में लिया रखा था। इतनी अधिक मात्रा में नकदी रखना गैर कानूनी है, यह पूछने पर वह चुप हो जाता है। उसने अब तक रुपयों के स्रोत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
अभिषेक झा तथा सुमन सिंह से दूसरे दिन भी पूछताछ
रांची के हिनू एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस में दूसरे दिन भी आइएएस अफसरखान व उद्योग सचिव पूजा सिंघल के हसबैंडअभिषेक झा तथा उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह से पूछताछ की गयी है। ईडी ऑफिस का मेन गेट बंद कर दिया ताकि कोई दफ्तर के परिसर में प्रवेश न करने पाए।दोपहर करीब ढाई बजे चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह के परिवार की दो महिलाएं ईडी के दफ्तर में पहुंचीं। वे सुमन से मिलने के बाद जब बाहर निकलने लगी तो गेट के बाहर मीडियाकर्मिों की भीड़ थी। ईडी के कर्मियों ने उन्हें पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला, जहां से वह किसी तरह अपनी गाड़ी तक पहुंचीं। महिलाओं ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
अभिषेक झा की रिश्तेदार भी पहुंची
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की एक रिश्तेदार भी बिहार नंबर की गाड़ी से ईडी ऑफिस य के सामने पहुंचीं। वहां मीडिया की भीड़ को देखकर तेजी से अपनी गाड़ी लेकर निकल गईं। वह स्वयं गाड़ी चला रही थीं।
एक-दो दिन में सस्पेंड हो सकती है पूजा सिंघल
बताया जाता है कि झारखंड गवर्नमेंट एक-दो दिन में पूजा सिंघल को सस्पेंड कर सकती है। हेमंत कैबिनेट की 11 मई को होने वाली बैठक से पहले इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। पूछताछ के बाद वाइफ-हसबैंड दोनों की एक साथ गिरफ्तारी हो सकती है।
ईडी ने मांगी पूजा सिंघल को दोषमुक्त करने व एसीबी जांच की अनुमति न देने वाली फाइलें मांगी
ईडी ने आइएएस पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाले में दोषमुक्त करने और कठौतिया कोल माइंस जमीन गड़बड़ी में एसीबी जांच की अनुमति न देने वाली फाइलें मांगी हैं। ईडी का यह पत्र सोमवार तक संबंधित विभागों में पहुंचने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि जांच टीम को कुछ और दस्तावेज हाथ लगे हैं, उस पर भी रिपोर्ट मांगने की तैयारी है।
उल्लेखनीय है कि खूंटी और चतरा में डीसी रहने के दौरान पूजा सिंघल के कार्यकाल में हुए मनरेगा घाेटाले में इन्हें प्रथम दृष्टया दोषी मानकर सरकार ने विभागीय कार्रवाई शुरू की थी। विभागीय रिपोर्ट कार्मिक विभाग पहुंची तो तत्कालीन कार्मिक सचिव निधि खरे ने रिपोर्ट पर ग्रामीण विकास विभाग से राय लेने की बात लिखी थी। तत्कालीन ग्रामीण विकास सचिव एनएन सिन्हा ने पूजा सिंघल को आरोपों से दोषमुक्त करने संबंधी प्रस्ताव पर असहमति जताई थी। लेकिन सरकार ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। वहीं कठौतिया कोल माइंस से जुड़े 83 एकड़ जमीन आवंटन में भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसीबी ने जांच की अनुमति मांगी थी। इससे पहले तत्कालीन पलामू कमिश्नर एनके मिश्रा ने 29 जनवरी 2015 को जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। उसमें पूजा सिंघल को दोषी बताया था। लेकिन सरकार ने एसीबी जांच की अनुमति नहीं दी थी।