झारखंड:चतरा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से एनकाउंटर, भारी मात्रा में आर्म्स व अन्य सामान बरामद

झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को भीषण एनकाउंटर हुई है। एनकाउंटर में  में कई नक्सलियों को गोली लगी है। मौके से सुरक्षा बलों ने कई अत्याधुनिक आर्म्स बरामद किये हैं।

झारखंड:चतरा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से एनकाउंटर,  भारी मात्रा में आर्म्स व अन्य सामान बरामद

कई नक्सलियों को गोली लगने की चर्चा

चतरा। झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को भीषण एनकाउंटर हुई है। एनकाउंटर में  में कई नक्सलियों को गोली लगी है। मौके से सुरक्षा बलों ने कई अत्याधुनिक आर्म्स बरामद किये हैं। पुलिस को भा्री पड़ता देख नक्सलियों का दस्ता जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें:बिहार: नावादा में ऑनर किलिंग, लव मैरिज के पांच साल बाद भाई ने बहन को गोलियों से भूना

इंसास, कारतूस, आइइडी व मोबाइल बरामद

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान घटनास्थल से एक इंसास राइफल, चार मैगजीन, एक एलएमजी मैगजीन, 195 कारतूस, कई मोबाइल फोन, दवाईयां, दो केन आइइडी, वायरलेस सेट, नक्सली साहित्य व दैनिक उपयोग में आने वाले सामान बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंटरगंज एवं वशिष्ठ नगर पुलिस स्टेशन एरिया के फाटा ग्राम के आसपास के क्षेत्रों में भाकपा माओवादी के शीर्ष उग्रवादी केंद्रीय कमेटी के सदस्य गौतम पासवान, अभ्यास गंझू, निरु, अमरजीत, शहदेव एवं संतोष भुइयां का दस्ता भ्रमणशील है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए चतरा जिला पुलिस, कोबरा 203 बटालियन, जगुआर एवं सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के द्वारा ज्वाइंटऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के क्रम में भाकपा माओवादी गौतम पासवान, इंदल गंझू, अभ्यास गंझू, निरु, अमरजीत, शहादेव एवं संतोष भुइयां के दस्ता के साथ एनकाउंटर हुई।

दो से तीन माओवादियों को गोली लगी

एसपी ने बताया कि दोनों ओर से काफी समय तक गोलीबारी हुई। पुलिस बल को भारी पड़ते देख भाकपा माओवादी भाग निकले। एनकाउंटर के बाद आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में दो से तीन माओवादियों को गोली लगी है। लेकिन जब तक उन्हें धर दबोचा नहीं जाता है, तब तक उसकी पुष्टि संभव नहीं है। एसपी ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठायें या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहे।

25 लाख का इनामी है गौमत पासवान

पुलिस के अनुसार, झारखंड-बिहार बोर्डर पर 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान के दस्ते से एनकाउंटर हुई है।एनकाउंटर में कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर व चतरा पुलिस की टीम शामिल थी। झारखंड के चतरा व बिहार के गया बोर्डर चतरा के हंटरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के फाटा वन क्षेत्र में एनकाउंटर हुई।भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर व 25 लाख के ईनामी गौतम यादव और इंदल के दस्ते के साथ एनकाउंटर हुई है। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान नक्सलियों के इंसास रायफल समेत कईअत्याधुनिक आर्म्स समेत दैनिक उपयोग में लाने वाले कई सामान बरामद हुए हैं।