Jharkhand: तीन अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चार ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कई के रूट बदले गये
साउथ ईस्टर्न रेलवे के आद्रा रेल डिवीजन में रेलवे तीन से आठ अक्टूबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक का काम चलेगा। इस कारण से रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया है। छह ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जायेगा।
- छह ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी
- चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
रांची। साउथ ईस्टर्न रेलवे के आद्रा रेल डिवीजन में रेलवे तीन से आठ अक्टूबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक का काम चलेगा। इस कारण से रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया है। छह ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें:Bihar: बिहार पुलिस में 24 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
एक ट्रेन को रिशिडि्यूल कर चलाने तथा ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस दो, चार और छह अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गोंद बिहार और मुरी होकर चलाने का निर्णय लिया है। साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी।
जो ट्रेनें जिस डेट में कैंसिल रहेगी
चार, छह व आठ अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू का परिचालन कैंसिल रहेगा।
तीन, पांच और आठ अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू का परिचालन कैंसिल रहेगा।
जो ट्रेनें शार्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी
तीन अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल व आसनसोल बराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
चार, पांच और आठ अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन आद्रा व हटिया स्टेशनों के बीच कैंसिल रहेगी।
तीन, पांच और आठ अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमु स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
जो ट्रेन रिशिडि्यूल होकर चलेगी
छह और आठ अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से तीन घंटे देर से खड़गपुर की ओर रवाना किया जायेगा।