Jharkhand: हिंदू महिलाओं का मतांतरण के लिए किया जा रहा किडनैप, VHP अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का दावा

विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में भारत में अलग-अलग तरीके से ईसाई मिशनरियों, मुस्लिम समाज के कई संगठनों और कम्युनिस्टों की ओर से हिंदू समाज में वैमनस्य पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Jharkhand: हिंदू महिलाओं का मतांतरण के लिए किया जा रहा किडनैप, VHP अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे का दावा
बजरंग दल की राष्ट्रीय बैठक का समापन।
  • रांची में बजरंग दल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक का समापन 
  • सरकार को जनजातीय गौरव दिवस को स्थापित करना चाहिए, न कि मूल निवासी दिवस को

रांची। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में भारत में अलग-अलग तरीके से ईसाई मिशनरियों, मुस्लिम समाज के कई संगठनों और कम्युनिस्टों की ओर से हिंदू समाज में वैमनस्य पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : रामगढ़ में माही रोस्टोरेंट के Owner की गोली मारकर मर्डर
बजरंग दल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक के समापन सत्र के बाद रविवार को मिलिंद परांडे रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कि नौ अगस्त को लेकर समाज में एक नया विमर्श पैदा किया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय समाज के साथ-साथ शेष हिंदू समाज के लिए भी गौरव का विषय हैं। उनकी जयंती मनाये जाने वाले दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में स्थापित करना चाहिए, न कि मूल निवासी दिवस के रूप में।

मूल निवासी की संकल्पना अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए
उन्होंने कहा कि मूल निवासी दिवस तो संयुक्त राष्ट्र संघ ने अमेरिका और पश्चिमी देशों में वहां के मूल निवासियों की हुई हत्या को याद करने के लिए शुरू किया गया। भारत में तो लाखों वर्षों से यहां के जनजातीय समाज और शेष हिंदू समाज साथ रहते आ रहे हैं, इसलिए यहां मूल निवासी दिवस मनाने की कोई जरूरत नहीं है। ईसाई मिशनरियों और कम्युनिस्टों की ओर से विदेशी संकल्पनाओं को भारत में थोपकर हिंदू समाज में विभेद करने का प्रयास चल रहा है। इससे समाज को बचने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरियां और कम्युनिस्ट विचारधारा के कुछ लोग भी नौ अगस्त को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर मणिपुर हिंसा को लेकर यह बताने की तैयारी कर रहे हैं कि वहां की लड़ाई ईसाई और हिंदुओं के बीच की है, जबकि ऐसा नहीं है। वहां की लड़ाई तो कुकी और मैती के बीच की है। उस विवाद को गलत दिशा देते हुए समाज में भ्रम फैलाने और गलत विमर्श पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। विहिप मांग करती है कि वहां शांति स्थापित होनी चाहिए। विहिप की ओर से भी वहां चलाए जा रहे 300 राहत शिविरों में सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है। परांडे ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में देश में 13 लाख महिलाओं का अपहरण किया गया। यह गंभीर विषय है।उन्होंने कहा कि इनमे ज्यादातर हिंदू महिलाएं हैं, जिनका अपहरण मुस्लिमों व ईसाई मिशनरियों द्वारा मतांतरण के लिए किया गया। मतांतरण के कारण जनसंख्या का असंतुलन पैदा हो रहा है। झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिले की स्थिति सबके सामने है।
हिंदुओं का ही मतांतरण क्यों 
लव जिहाद को प्यार से जोड़ने के एक सवाल के जवाब में परांडे ने कहा कहा कि यदि प्यार है तो विवाह कर मुस्लिम हिंदू क्यों नहीं बनते। हिंदुओं का ही मतांतरण क्यों होता है। जिस तरह से अवैध रूप से मतांतरण जारी है उससे स्थिति भयानक होने वाली है। इस पर रोक लगना ही चाहिए। बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। मेवात में हिंदुओं के मारे जाने से संबंधित सवाल पर कहा कि हिंदुओं को बलशाली होना होगा, ताकि जरूरत पड़ने पर अपनी रक्षा स्वयं कर सके।