झारखंड: सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, उग्र भीड़ ने युवक का किया मर्डर, कर दिया आग के हवाले

सिमडेगा जिले के कोलेबिरापुलिस स्टेशन एरिया के बेसराजरा बाजार के समीप मॉब लिंचिंग में ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली संजू प्रधान को मारकर जला दिया। उग्र ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली की मां और पत्नी के सामने ही संजू की मर्डर कर बॉडी को जला दिया।संजू द्वारा जंगलों से लकड़ी की कटाई कर बेचने को लेकर ग्रामीण नाराज थे।

झारखंड: सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, उग्र भीड़ ने युवक का किया मर्डर, कर दिया आग के हवाले

सिमडेगा। जिले के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन एरिया के बेसराजरा बाजार के समीप मॉब लिंचिंग में ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली संजू प्रधान को मारकर जला दिया। उग्र ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली की मां और पत्नी के सामने ही संजू की मर्डर कर बॉडी को जला दिया।संजू द्वारा जंगलों से लकड़ी की कटाई कर बेचने को लेकर ग्रामीण नाराज थे।

पटना: हाइवा से टक्कर के बाद जिप्सी में लगी आग, जिंदा जले तीन पुलिसकर्मी

ग्रामाणों ने बैठक कर उक्त घटना को अंजाम देने का लिया था निर्णय 

बताया जाता है कि कोलेबिरा पुलिस स्टेशन एरिया के छपरीडिपा गांव निवासी संजू प्रधान पूर्व माओवादी था। जेल से छूटने के बाद वह जंगल से लकड़ी काटकर कर रहा था। इससे ग्रामीण काफी नाराज थे। कई बार ग्रामीणों ने जंगलों की कटाई नहीं करनी की बातें कही थी। लेकिन, संजू प्रधान लगातार जंगलों की कटाई कर तस्करी का काम करता था। इससे ग्रामीण खासे नाराज थे। ग्रामीणों ने मंगलवार कोबंबलकेरा पंचायत भवन में बैठक कर उक्त घटना को अंजाम देने का निर्णय लिया। बैठक के बाद कई टोले के ग्रामीण बेसराजरा बाजार टांड़ के पास रह रहे संजू प्रधान के घर पहुंचे। संजू अपने घर पूरा परिवार के साथ था। घर में संजू और उसकी पत्नी सपना देवी थी.पहले दो लोग संजू को घर में घुसे और जबरन उसे घर से निकालना चाहा। बाहर आने से इनकार करने पर सभी ग्रामीण उसके घर घुस गये। उसे घर से निकालकर पीटते हुए घर से लगभग 100 कदम की दूरी पर उसे ले गये। वहां मारपीट कर परिजनों के सामने ही उसकी मर्डर कर दी। इसके बाद घर में रखी लकड़ी को चिता बनाकर संजू की बॉडी रखकर जला दिया।

पुलिस बल को आते देख ग्रामीण भाग निकले

ग्रामीणों के विरोध और उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। लोकल पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय को घटना की जानकारी दी गयी।  इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। बड़ी संख्या में पुलिस बल को आते देख ग्रामीण भाग निकले। हालांकि आग में संजू प्रधान का शरीर जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था। पुलिस ने संजू प्रधान के जले हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है। एसपी डॉ शम्स तबरेज ने कहा कि घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।