झारखंड: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का अब psychiatrist करेंगे इलाज
टेंडर मैनेज, इलिगल माइनिंग व मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी की गिरफ्त में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत खराब हो गई। उसे रांची रिम्स में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। उसकी हालत ठीक नहीं है। उसका इलाज कर रही डाक्टरों की टीम की मंगलवार को बैठक हुई। मेडिकल बोर्ड ने पंकज मिश्रा के बिहेवियर चेंजेज को देखते हुए मनोचिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी है।
- बिहेवियर चेंजेज की शिकायत
- अलग-अलग बीमारी बताने से डॉक्टर्स परेशान
रांची। टेंडर मैनेज, इलिगल माइनिंग व मनी लांड्रिंग के आरोप में ईडी की गिरफ्त में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत खराब हो गई। उसे रांची रिम्स में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। उसकी हालत ठीक नहीं है। उसका इलाज कर रही डाक्टरों की टीम की मंगलवार को बैठक हुई। मेडिकल बोर्ड ने पंकज मिश्रा के बिहेवियर चेंजेज को देखते हुए मनोचिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें:जिस PIL का आधार बनाकर अमित अग्रवाल ने एडवोकेट राजीव कुमार को कराया अरेस्ट, उस केस में वे पार्टी ही नहीं
कई दवाएं खाने का आदी है पंकज मिश्रा
बताया जाता है कि मेडिकल बोर्ड ने मनोचिकित्सक को बुलावा भी भेज दिया है। मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ शीतल मलुआ ने बताया कि पंकज मिश्रा कई दवा खाने के आदी हैं। इस कारण उनके अंदर बिहेवियर चेंज दिखाई दे रहे हैं। अब यह जांच किया जाना जरूरी है कि आखिर इन दवाओं का कितना साइड इफेक्ट पड़ा है या नहीं। इसके लिए मनोचिकित्सक को बुलाया गया है। इसके बाद जो भी रिपोर्ट आयेगी उसके साथ अन्य मेडिकल रिपोर्ट की जांच करने के बाद पंकज मिश्रा के इलाज को लेकर अगले दो दिनों बाद निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो हायर सेंटर भेजा जा सकता है, लेकिन अभी जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है।
हर दिन नई बीमारी बताने से डाक्टर परेशान
रांची रिम्स में एडमिट होने के बाद पंकज मिश्रा हर दिन डाक्टरों को नई-नई बीमारियां बता रहा है। इससे डाक्टर काफी परेशान हैं। उसकी बीमारियों को लेकर उलझ गये हैं। इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि पंकज मिश्रा जिन-जिन तकलीफ व बीमारियों की बात कर रहा है, उसकी जांच कराई जा रही है, ताकि सारी चीजें स्पष्ट हो सके। डाक्टर मलुआ ने बताया कि कभी वह सिरदर्द की शिकायत करता है, कभी छाती दर्द की, कभी बुखार के साथ कपकपी आने की बात कर रहा है। पेट की समस्या भी वह बता रहा है।
जरूरत पड़ने पर रिम्स में होगी पैंक्रियाटाइटिस की सर्जरी
हायर सेंटर रेफर करने से पहले मेडिकल बोर्ड के सदस्य जांच रिपोर्ट के आधार पर पंकज मिश्रा की तबीयत में सुधार और समस्या का आकलन करेंगे। सर्जन डा शितल मलुवा ने बताया कि अगर पैंक्रियाटाइटिस की सर्जरी के लायक होगी, तो इलाज रांची रिम्स में ही किया जायेगा। वहीं, स्थिति सामान्य होने पर दवा देकर छुट्टी भी दी जा सकती है।
मेडिकल बोर्ड में शामिल डाक्टर
मेडिकल टीम के चेयरमैन व सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा शीतल मलुआ, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा विद्यापति, क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डा प्रदीप भट्टाचार्या और सर्जन डा विनय प्रताप है। पंकज मिश्रा को क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस के अलावा बीपी और शुगर की भी समस्या है। वह पिछले चार दिनों से रांची रिम्स में एडमिट है। पेट दर्द की समस्या पर अल्ट्रासाउंड जांच की गई है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को भी पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को बुलाया था। घंटो पूछताच के बाद ईडी ने उसे अरेस्ट कर लिया। ईडी ने 20 जुलाई को कोर्ट में पेशी के बाद पंकज को छह दिनों की ईडी कस्टडी भेज दिया। ईडी लगातार उससे पूछताछ कर रही है। ईडी उसे दो बार रिमांड पर ले चुकी है। इस बीच उसकी तबयीत खराब होने पर ईडी ने रिम्स में एडमिट कराया है।