- अप्रैल में ही निकलेगा विज्ञापन
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अलग-अलग पदों के लिए पांच और बहालियां निकलने वाली है। इनमें रिम्स में नर्सों की होनेवाली नियुक्ति भी शामिल है। आयोग ने गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर एक और संशोधित कैलेंडर जारी किया। इसके तहत अप्रैल में ही पांच प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन जारी किया जायेगा।
आयोग ने इन परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी घोषित कर दी है। वहीं, कुछ प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियों में बदलाव भी किया है।सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता तथा डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा समय पर नहीं हो पायेगी। आयोग द्वारा जारी संशोधित कैलेंडर के अनुसार, अब जहां डिप्लोमा स्तरीय परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में होगी, वहीं स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में होगी। पहले दोनों परीक्षाएं क्रमश: अप्रैल और मई में ही संभावित थीं।
संशोधित कैलेंडर के अनुसार, झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के ही द्वितीय सप्ताह में आयेगा। यह परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।आयोग द्वारा जारी संशोधित कैलेंडर के अनुसार, उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण अप्रैल माह के ही अंतिम सप्ताह में होगा। जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी। सितंबर माह के तीसरे तृतीय सप्ताह में परिणाम जारी होगा। वहीं, आइटीआइ में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा जून माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जायेगी।
अप्रैल में ये नई बहालियां
रिम्स, रांची में परिचारिका श्रेणी ‘ए‘ के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (लिखित परीक्षा- जून के प्रथम सप्ताह, परिणाम -जुलाई प्रथम सप्ताह)
इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एव कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2022 (लिखित परीक्षा- जुलाई प्रथम सप्ताह, परिणाम -सितंबर तीसरा सप्ताह)
इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 (लिखित परीक्षा- जुलाई तीसरा सप्ताह, परिणाम -अगस्त अंतिम सप्ताह)
मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 (लिखित परीक्षा- अगस्त दूसरा सप्ताह, परिणाम -सितंबर दूसरा सप्ताह)
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा-2022 (लिखित परीक्षा- अगस्त अंतिम सप्ताह, परिणाम -सितंबर अंतिम सप्ताह)