Jharkhand: Deoghar में एक जनवरी को बाबा का दर्शन करना होगा महंगा, शीघ्र दर्शनम कूपन का शुल्क 600 रुपये

एक जनवरी को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शनम कूपन का शुल्क 600 रुपये होगा। आम दिनों में यह शुल्क 300 रुपये होता है। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक शीघ्र दर्शनम कूपन शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

Jharkhand: Deoghar में एक जनवरी को बाबा का दर्शन करना होगा महंगा, शीघ्र दर्शनम कूपन का शुल्क 600 रुपये
बाबाधाम (फाइल फोटो)।

देवघर।एक जनवरी को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शनम कूपन का शुल्क 600 रुपये होगा।आम दिनों में यह शुल्क 300 रुपये होता है। तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक शीघ्र दर्शनम कूपन शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: हजारीबाग एसडीओ की वाइफ की मौत, तेल छिड़क कर जान से मार डालने का आरोप, पुलिस में कंपलेन
शीघ्र दर्शनम कूपन का दाम 600 रुपया होगा 
नयेसाल पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे नियंत्रित करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि पूर्व की तरह विशेष अवसर पर शीघ्र दर्शनम कूपन का दर छह सौ रुपये होगा। एसडीएम ने नव वर्ष की तैयारियों को लेकर नगर निगम के अफसरों, मंदिर के दंडाधिकारियों एवं पुलिस अफसरों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
मंदिर प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। मंदिर व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर रखना है। बैठक में सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, नगर निगम, मंदिर थाना एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बाबाधाम में शीघ्र दर्शन करने के लिए ऐसा करें
ऑनलाइन बुकिंग: बाबाधाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और शीघ्र दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करें।
काउंटर से टिकट खरीदें: बाबाधाम में पहुंचने पर, शीघ्र दर्शन के लिए टिकट काउंटर से खरीदें।
मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग: बाबाधाम का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और शीघ्र दर्शन के लिए बुकिंग करें।
शीघ्र दर्शन की समय सीमा: शीघ्र दर्शन की समय सीमा आमतौर पर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक होती है।
दर्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज: शीघ्र दर्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, फोटो आदि साथ ले जाएं।
निर्धारित शुल्क का भुगतान: शीघ्र दर्शन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
वर्तमान में यह शुल्क 300 रुपये है, लेकिन विशेष अवसरों पर यह शुल्क बढ़ जाता है।
दर्शन के लिए पंक्ति में लगें: शीघ्र दर्शन के लिए पंक्ति में लगें और निर्धारित समय पर दर्शन करें।