Jharkhand: DSP प्रदीप कुमार सस्पेंड, CM ने डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलाने का दिया आदेश

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने डीएसपी के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलाने का आदेश दिया है।

Jharkhand: DSP प्रदीप कुमार सस्पेंड, CM ने डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलाने का दिया आदेश
  • दूसरी महिला के साथ अवैध संबध का लगा था आरोप

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने डीएसपी के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलाने का आदेश दिया है। पुलिस हेडक्वार्टर की अनुसंशा के आलोक में डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:मेडिसिन कंपनी के एक्स जीएम ने फंदे से लटक दे दी जान,ऐसा कदम उठाने के पहले बूढ़ी मां तक की याद क्यों नहीं आयी…

डीएसपी प्रदीप कुमार पर बिहार के औरंगाबाद के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाये थे। युवक का आरोप था कि डीएसपी प्रदीप कुमार के उसकी वाइफ से नजदीकी संबंध हैं। डीएसपी रात-रातभर उनकी वाइफ से फोन पर बात करते हैं। जब वे इसका विरोध करते थे तो डीसएपी उसे जान से मारने की धमकी देते थे। युवक का यह भी आरोप है कि एटीएस के तत्कालीन डीएसपी जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर उसे अपशब्द बोलते थे।पीड़ित का आरोप है कि डीएसपी उस पर वाइफ को डाइवोर्स देने के लिए भी दबाव भी बना रहे थे। ऐसा नहीं करने पर इसका अंजाम भुगतने की धमकी देते थे। युवक का कहना है कि डीएसपी की इस हरकत और धमकी से काफी वह परेशान है। डीएसपी की हरकत से उसका दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर पहुंच गया है।

डीएसपी के खिलाफ होम डिपार्टमेंट और पुलिस हेडक्वार्टर में की गयी थी कंपलेन

औरंगाबाद के युवक ने झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग व पुलिस हे़क्वार्टर में डीएसपी के खिलाफ कंपलेन किया था। झारखंड सरकार ने पीड़ित युवक की कंपलेन को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिये थे। झारखंड पुलिस की ओर से मामले की जांच लिए टीम गठित की थी।  एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय टीम में सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज व डीआईजी रांची अनूप बिरथरे थे। रिपोर्ट आने के बाद एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलाने के प्रोपोजल को सीएम ने मंजूरी दे दी।