लातेहार : बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल से सात IED बम बरामद

लातेहार जिले के बारेसाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ से सटे टोंगारी जंगल में पुलिस को नुकसान पहुंचाने की माओवादियों की साजिश नाकाम हो गया है।नक्सली ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा लगाये गये सात लैंड माइंस (आईईडी बम) को पुलिस ने बरामद किया है।

लातेहार : बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल से सात IED बम बरामद
  • पुलिस को नुकसान पहुंचाने की माओवादियों की साजिश नाकाम

लातेहार। लातेहार जिले के बारेसाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ से सटे टोंगारी जंगल में पुलिस को नुकसान पहुंचाने की माओवादियों की साजिश नाकाम हो गया है।नक्सली ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा लगाये गये सात लैंड माइंस (आईईडी बम) को पुलिस ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: सरायकेला में बड़ा रोड हादसा, हाइ स्पीड पिकअप वैन पलटने से सात मजदूरों की मौत, कई घायल
बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। बूढ़ा पहाड़ में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 112 बटालियन ने संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पुलिस को सफलता मिली।
पुलिस को नुकसान पहुंचानेकी साजिश
112वीं बटालियन के प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि डी कम्पनी के एसएटी बीडीडीएस व डॉग स्क्वायड व सिविल पुलिस टीम के साथ नक्सली ऑपरेशन चलाया गया। इसमें ढुंगारी पहाड़ी पर दो अगल-अलग जगहों से सात आईईडी बम बरामद किये गये। माओवादियों ने पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए सात आईईडी बम मिट्टी में दबाकर रखा था। तीन-तीन लीटर वाले कुकर में छह बम, एक पांच किग्रा का सिलिंडर बम बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में 112वीं बटालियन के नरेन्द्र कुमार सारण, द्वितीय कमान अधिकारी, सहायक कमाण्डेंट राकेश कुमार शामिल थे।