Morning news diary-15 September: अमन गैंग ने फिर दी धमकी, जमीन के नाम पर धोखाधड़ी, डाकघर से निकासी, अन्य
अमन गैंग ने कांग्रेस नेता इसराफिल को रंगदारी के लिए फिर दी धमकी
धनबाद। रांची के होटवार जेल में बंद शूटर अमन सिंह के गुर्गों ने रंगदारी के लिए फिर मोहलीडीह निवासी कांग्रेस लीडर सह कंट्रेक्टर मो. इसराफिल को धमकी दी है। कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के लीडर को मंगलवार को दो बार धमकी भरा फोन आया। इसराफिल ने बताया कि सुबह 10.59 बजे दो बार व्हाट्सएप्प कॉल आया। कॉल रिसीव नहीं करने पर मैसेज कर धमकी दी गयी।
इसराफिल ने इसकी सूचना एसएसपी, बाघमारा एसडीपीओव कतरास अंचल इंस्पेक्टर को दी है। कंट्रेक्टर को जिस समय कॉल आया, वह तेतुलमारी वर्कशॉप में थे। उन्होंने तेतुलमारी थानेदार को मामले की जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की।इसराफिल ने बताया कि व्हाट्सएप्प मैसेज में लिखा है- क्या लाला, कितने दिन गनर (बॉडीगार्ड) रहेगा तुम्हारे पास. जब हटेगा तब हमें पाओगे। जिस दिन गनर हटा, उसके बाद तुम्हारा लास्टरी दिन शुरू हो जायेगा। पूर्व में भी उन्हें धमकी मिली थी. बार-बार धमकी से परिवार के लोग दहशत में हैं।
खुद को अमन सिंह का भाई बताने वाले छोटू सिंह के नाम से धमकी मिलने के बाद इसराफिल और उसके घरवाले काफी भयभीत हैं। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर भिखारी राम इसराफिल के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
कब-कब मिली अमन गैंग से धमकी
एक जुलाई : अमन सिंह गैंग के नाम पर छोटू सिंह ने इसराफिल से फोन पर फारर्च्यूनर गाड़ी की कीमत व दस लाख रंगदारी की मांग की थी।
तीन जुलाई : पहली धमकी की एफआइआर दर्ज कराने के बाद तीन जुलाई को दुबारा इसराफिल को वाट्सएप मैसेज भेजकर धमकी दी गई। कहा गया था कि अब तुम्हारी बेटी की शादी में मुलाकात होगी। अच्छा किए हो, बास को नजरअंदाज करके। शादी में दामाद के लिए दो गज जमीन भी खोज लेना। जिसने तुम्हें दिमाग दिया है, उससे कह देना कि तुम्हें बचाए।
छह जुलाई: इसराफिल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। रंगदारों से लड़ने के ऐलान किया। तीसरी बार वाट्स एप मैसेज भेज कर धमकी दी। 14 सितंबर को चौथी बार इसराफिल को धमकी मिली है।
बलियापुर में पिकअप वैन में लदी पीडीएस चावल जप्त
धनबाद। बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कोलडंप के समीप पिकअप वैन (JH 10 BB 5429) में लदी पीडीएस चावल किया जप्त किया है।, पुलिस को देख ड्राइवर भागने में सफल रहा।
झरिया के कोयरीबांध व घनुडीह में संचालित अवैध पीडीएस गोदाम से दो पिक अप वाहन पर लोडकर झरिया बलियापुर की रास्ते बाहर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही तिसरा पुलिस उक्त वाहन को पकड़ने की तैयारी में जुट गयी। लेकिन तस्कर व ड्राइवर वाहन लेकर तेजी बलियापुर की ओर भाग निकला। तिसरा पुलिस की सूचना पर बलियापुर पुलिस चावल लदा एक वाहन को जब्त किया। ड्राइवर व तस्कर वाहन छोडकर भाग निकला।
बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब से लदी कार जब्त,एक अरेस्ट
धनबाद। बाघमारा पुलिस स्टेशन की पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने सोमवार की देर रात हरिणा-गोमो मेन रोड के किनारे निचितपुर मोड़ के समीप 25 पेटी शराब लदी कार को पकड़ा। मौके से चास निवासी बिरेन प्रधान को अरेस्ट किया गया। कार ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बाघमारा थानेदार सूबेदार कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि डुमरा बस टाल के पास देर रात चेकिग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक टोयोटा कार पूरी तेजी से नवागढ़ मोड़ की ओर से आ रही थी। रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक तेजी से कार चला कर गोमो रोड की ओर भागा। पुलिस ने पीछा कर निचितपुर पुर मोड़ पर कार को रुकवाया।कार की डिक्की से 25 पेटी में करीब बारह सौ बोतल डेनिस ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, लेकिन बिरेन पकड़ा गया। कार में चास स्थित अवैध गोदाम से शराब लोड होकर चास मंदिर के समीप आता था। तस्कर वहीं से कार लेकर तोपचांची जीटी रोड पहुंचता था। वहां से दूसरी गाड़ी के जरिए बिहार जा रहा था।
जमीन के नाम पर साढ़े छह लाख की धोखाधड़ी, FIR
धनबाद। सरायढेला सुगियाडीह निवासी अभय कुमार ने मुरली नगर निवासी शुभम आनंद और उसके पिता गोपाल सिंह के खिलाफ जमीन के नाम पर साढे छह लाख रुपये ठगी का करने का FIR दर्ज कराया है। अभय कुमार ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में दिये गये आवेदन में कहा है कि शुभम व साढ़े छह लाख रुपये लिये थे। जमीन नहीं मिली और न ही रुपये वापस किये गये। रुपये मांगने पर दोनों दबंग बाप-बेटे गाली-गलौज कर मर्डर की धमकी देते हैं।
प्रधान डाकघर में पोस्ट मास्टर के फर्जी साइन से रकम निकासी
धनबाद। प्रधान डाकघर में वाउचर पर फर्जी साइनकर रुपये निकालने का आरोप सहायक डाक कर्मचारी आशुतोष दुबे पर लगा है। डिप्टी पोस्ट मास्टर ने सीमीयर पोस्ट सुपरिटेंडेंट से की है।
डिप्टी पोस्ट मास्टर बलवंत सिंह ने कंपलेन में कहा है कि ट्रेजरी के वाउचर की जांच करने पर पाया गया कि पांच ऐसे वाउचर हैं, जिस पर मैंने साइम नहीं किया है। उस वाउचर पर मेरे नाम से साइन कर विभाग के कोष से रुपये निकाले गए हैं। यह कारनामा आशुतोष दुबे कर रहे हैं। ट्रेजरी में बैठे चंद्रशेखर प्रसाद भी इसे नजरअंदाज कर वाउचर से रुपयेभुगतान करते आ रहे हैं। पूछने पर दोनों ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब सीनीयर डाकपाल बीपी श्रीवास्तव के इशारे पर आशुतोष दुबे कर रहे हैं। कंटिजेंट फंड से हर दिन 10-15 वाउचर पांच सौ रुपए एवं उससे कम राशि की बना कर ट्रेजरी से रुपये निकाले जा रहे हैं।
बाल श्रम कानून मामले में की गई कार्रवाई का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पिछले तीन साल में की गई कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्लेस ऑफ सेफ्टी का निर्माण करने के लिए लीगल फ्रेमवर्क भी तैयार करने का निर्देश दिया है।
डीसी ने उपरोक्त निर्देश आज जिला बाल संरक्षण समिति, चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में दिया।उन्होंने कहा कि श्रम विभाग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित, विशेषकर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल, ढाबा, गेराज का औचक निरीक्षण करें। इन जगहों पर बाल श्रमिकों के पाए जाने की प्रबल संभावना रहती है। बैठक में संप्रेषण गृह की स्थिति पर चर्चा की गई। वैसे बाल अपराधी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है, को प्लेस ऑफ सेफ्टी में रखने के लिए उसके निर्माण का लीगल फ्रेमवर्क तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत 8 संस्थाएं पंजीकृत है। चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के माध्यम से यहां बच्चे आते हैं। साथ ही बताया कि धनबाद में एक बालिका गृह है जबकि बालगृह का होना भी आवश्यक है।धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे द्वारा संचालित रेलवे चाइल्डलाइन (मंथन) के प्रतिनिधि ने उपायुक्त को बताया कि वहां एक रूम की अत्यंत आवश्यकता है। इसके लिए उपायुक्त ने आवेदन देने को कहा।
बैठक में कोविड-19 के दौरान स्कूल बंद होने के बावजूद दो साल की फीस मांगने, फीस नहीं जमा करने पर ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं देने तथा पोस्को एक्ट को लेकर पुलिस के साथ समन्वय में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई।बैठक में डीसी, डीडीसी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बोकारो में सुमित राठौर के घर पहुंचे रणविजय सिंह
धनबाद। कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह बोकारो में सुमित राठौड़ के घर पहंच शोक संवेदना जातायी।सुमित राठौड़ जी के बहन की मृत्यु हो गई थी। रणविजय सिंह उनके परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
झरिया में गड्ढों में तब्दील रोड पर आक्रोशित लोगों ने किया ‘धान रोपनी’
धनबाद। झरिया टाउन के शिव मंदिर रोड गढ्ढे में तब्दील हो गयी है। इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को रोड पर धान रोपनी कर अपना विरोध जताया।
लोकल लोगों का कहना है कि यह सड़क कई अनियमितताओं की पोल- खोल रहा है। गणेश गुप्ता ने बताया कि इस सड़क का निर्माण रातों-रात किया गया था। निर्माण के 10 दिनों के भीतर ही सड़क की स्थिति जर्जर हो गई थी। शिव मंदिर रोड की सड़क जो पहले बहुत ही बढ़िया थी, लेकिन रुपयों के चक्कर में बढ़िया सड़क के ऊपर ही विधायक मद से दोबारा सड़क निर्माण कराया गया। जो कुछ ही दिनों में गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क पर गड्ढों की वजह से सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।लोगों ने बताया कि कई बार बाइक सवार अपनी फैमिली को बिठाए रहते हैं और गड्ढों की वजह से परिजनों के साथ ही सड़क पर गिर कर चोटिल हो जाते हैं। काली मंदिर व श्याम मंदिर आने जाने वाली महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर गणेश गुप्ता, सन्नी, भाटिया, दीपक केसरी, छोटू केसरी, विक्रम साव, सुजल गुप्ता, सचिन गुप्ता, राहुल केशरी, सन्नी साव, विक्की वर्मा, प्रमोद कुमार, दिनेश रजक, आलोक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
धनबाद: डीसी ने जनता दरबार में सुनी लोगों को समस्याएं,समाधान का आश्वासन
धनबाद। डीसी के जनता दरबार में मंगलवार को लहासा मार्केट को शुरू करने, बिल्डर द्वारा फ्लैट नहीं देने, डिगवाडीह में 21 दिनों के लिए सड़क बंद करने सहित विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।
एक फरियादी ने एक डेवलपर के विरुद्ध शिकायत की कि पूरा पेमेंट करने के तीन साल बाद भी बिल्डर द्वारा फ्लैट देने का आश्वासन मिलता रहा है। लेकिन अब तक उन्हें फ्लैट नहीं दिया है। जनता दरबार में साउथ ईस्टर्न रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने डीसी से कहा कि भौंरा में स्थित एक लेवल क्रॉसिंग में कल्वर्ट बनाना है। आये दिन वहां रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाता है और उसकी मरम्मत करना अति आवश्यक है। इसके लिए 21 दिन तक सड़क को बंद करना आवश्यक है। लोगों को आने जाने में परेशानी न हो इसलिए अप्रोच रोड बना दिया है।
प्राइवेट स्कूल द्वारा अप्रत्याशित रूप से फीस में वृद्धि करने की शिकायत भी अभिभावकों ने की। अभिभावकों ने डीसीसे कहा कि विद्यालय द्वारा मनमानी फीस जमा नहीं कराने पर बच्चों को मिड टर्म परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा रहा है।इसके अलावा जनता दरबार में जमीन से जुड़े, पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, मुआवजे का भुगतान करने, घर के सामने गुमटी बनाकर अवरोध उत्पन्न करने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, सड़क बनवाने, गंभीर रोग से ग्रसित मरीज को आर्थिक सहायता करने का अनुरोध उपायुक्त से किया।
लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को शिकायत दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।