Morning news diary-26 December: 400 करोड़ की हेरोइन बरामद, बैंक अकाउंट से उड़ाये 76 लाख, डॉक्टर अरेस्ट, महिला भागी, अन्य
1. गुजरात: 400 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर अरेस्ट
अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने अरब सागर से 400 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ छह पाकिस्तानी तस्कर को दबोचा है। इनमें पाकिस्तान के एक बडे ड्रग माफिया हाजी हुसैन का बेटा साजिद हुसैन भी शामिल है। एटीएस चीफ हिमांशु शुक्ला ने बीते कुछ माह में ऐसे कई आपरेशन को अंजाम दिया है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते व भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त आपरेशन में जखौ बंदरगाह से 35 नाटिकल माइल दूर अरब सागर में फाइबर बोट से लाई जा रही 77 किलो हेरोइन जब्त कर छह पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला है कि इनमें से एक पाकिस्तानी के बडे ड्रग माफिया हाजी हुसैन का बेटा साजिद हुसैन (27) शामिल है। जांच एजेंसी को उसका पाकिस्तान का पहचान पत्र मिला है, जो जुलाई 2016 में बना था, यह 2026 तक मान्य है। इसके पीछे उर्दू में उसका पता है। वह कराची के बल्दिया टाउन की मुजाहीद कालोनी का रहने वाला है।
कब कितना बरामद हुआ मादक पदार्थ
कराची पोर्ट से यह मादक पदार्थ अल हुसैनी फिशिंग बोट के जरिए भारत लाया जा रहा था। यह हेराइन गुजरात के रास्ते पंजाब में भेजी जानी थी। पाकिस्तान के ड्रग माफिया हाजी हसन व हासम ने ही ये हेरोइन भेजी थी। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए गुजरात का समुद्री किनारा काफी संवेदनशील बन चुका है। सुरक्षा व खुफियां एजेंसियां भी इसे लेकर चौकस है। कोस्टगार्ड व एटीएस ने मिलकर तीन माह में अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये का मादक पदार्थ पकड़ा है। बीते माह मोरबी से 600 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई थी। अप्रैल में 150 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर आठ पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ा था। सितंबर, 2021 में ही अफगानिस्तान से कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर लाया गया तीन हजार किलो हेरोइन इडी ने जब्त की थी।
2. लखनऊ : बाई डिफाल्ट लिंक हो गया था ब्रांच का अकाउंट, वाइफ-हसबैंड ने उड़ा दिये 76 लाख
लखनऊ। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ की बनी ब्रांच के अकाउंट से एक युवक ने तीन दिन के अंदर 76 लाख रुपए उड़ा दिये। यह जानकारी बैंक को मुंबई स्थित हेड ऑफिस से फोन आने पर हुई। जांच में सामने आया कि बैंक अकाउंट बाई डिफाल्ट उन्नाव निवासी एक युवक के अकाउंट से लिंक हो गया। इसके बाद उसने पत्नी के साथ मिलकर ज्वेलरी, गाड़ी और कई कीमती समान की खरीदारी कर डाली। कैश रुपये भी निकाल लिए। बंथरा पुलिस ने बैंक मैनेजर की कंपलेन पर आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर दोनों न्नाव निवासी करन शर्मा और उसकी पत्नी आंचल सिंह को अरेस्ट कर लिया।
इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि CBI के मैनेजर नेहा गुप्ता ने शुक्रवार रात बैंक अकाउंट के बाई डिफाल्ट एक युवक के अकाउंट से जुड़ने और उससे 76 लाख की गलत तरीके से निकासी की कंपलेन दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि उन्नाव निवासी करन शर्मा और उसकी पत्नी आंचल सिंह ने अकाउंट में अचानक रकम आने पर खरीदारी शुरू कर दी। हालांकि इनके अकाउंट में 17 दिसंबर को मात्र 1983 रुपये थे। इन लोगों ने 19 से 23 दिसंबर के बीच 76 लाख 20 हजार 840 रुपये की खरीदारी की और रुपये निकाले।
एक्सयूवी समेत 18 लाख के ज्वेलरी खरीदे, दो लाख कैश निकाले
दोनों ने एक्सयूवी गाड़ी (कीमत 15.71 लाख), सोने-चांदी के ज्वेलरी (कीमत 18.50 लाख), 5 लाख के मोबाइल फोन और अन्य सामान खरीद डाले। दो लाख रुपये साई पेट्रोल पंप कटिबगिया बंथरा के यहां से स्वाइप कर निकाल लिए थे। ये लोग जानते थे कि अगर अकाउंट से पैसा निकाल लिया, तो कोई जान नहीं पायेगा। पैसा लौटाना भी नहीं पड़ेगा।बैंक ने हेड ऑफिस से इसकी जानकारी होते खाता सीज कर दिया। इससे और रकम जाने से बच गई। बैंक ने खरीदारी के लिए पेमेंट की गई रकम करीब 41.21 लाख होल्ड (रिकवरी) की। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर 73 हजार 500 रुपये, एक बाइक और यूको बैंक के 5.50 लाख रुपए के चेक बरामद किये हैं।
3. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 17 वर्षीय मुस्लिम लड़की को माना विवाह योग्य
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 17 वर्षीय मुस्लिम लड़की की याचिका को स्वीकार करते हुए उसको सुरक्षा देने का आदेश दिया है। लड़की ने अपने परिवार और रिश्तेदारों की इच्छा के खिलाफ एक हिंदू लड़के से शादी की थी। उसने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सुरक्षा का आदेश देते हुए कहा कि विवाह योग्य होने पर एक मुस्लिम लड़की अपनी पसंद के किसी भी व्यक्ति से शादी करने के लिए स्वतंत्र है। इसमें अभिभावक को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। मुस्लिम लड़की की शादी मुस्लिम पर्सनल ला द्वारा शासित होती है। सर दिनशाह फरदुनजी मुल्ला की पुस्तक 'प्रिंसिपल्स आफ मोहम्मडन ला' के अनुच्छेद 195 के अनुसार एक लड़का व लड़की 15 वर्ष की आयु में यौवन प्राप्त कर लेता है जो वयस्कता मानी जाती है।
एक मुस्लिम लड़का या मुस्लिम लड़की, जो यौवन प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें अपनी पसंद के किसी भी व्यक्ति से शादी करने की स्वतंत्रता है और अभिभावक को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ता लड़की की उम्र 17 वर्ष है। वह अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ विवाह करने में सक्षम है। जिस लड़के से वह विवाह कर रही है, उसकी उम्र करीब 33 साल है। लड़की की उम्र विवाह योग्य है।जैसा कि मुस्लिम पर्सनल ला द्वारा परिकल्पित किया गया है। हाई कोर्ट के जस्टिस हरनरेश सिंह गिल ने यह आदेश प्रेमी जोड़े की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिये। बेंच ने कहा कि कोर्ट इस तथ्य पर अपनी आंखें बंद नहीं कर सकती। उसने परिजनों की इच्छा के खिलाफ विवाह किया है और उसे जान का खतरा है। सुरक्षा न देकर उसके मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है। सुनवाई के दौरान प्रतिवादी पक्ष की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि कानूनन लड़की नाबालिग है। लड़के की उम्र 33 साल है।
4. वैशाली: 18 मोबाइल, तीन लैपटॉप जब्त, गैंग के पांच लोगों को पुलिस ने दबोचा
हाजीपुर। वैशाली पुलिस ने चोर गैंग के मुख्य सरगना सहित पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र बरामद किया है। पुलिस ने भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव निवासी व गैंग का मुख्य सरगना प्रदीप पटेल, देवा साह, गौरीशंकर पांडेय, दीपक कुमार तथा मोकरी गांव के पंकज कुमार शामिल हैं।
सदर डीएसपी सुनीता कुमारी ने भगवानपुर पुलिस स्टेशन में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोचाड़ी गांव में 29 नवंबर चोरी की घटना हुई थी। इसकी एफआईआर तीन दिसंबर को दर्ज कराई गई। भगवानपुर एरिया में चोरी की कई घटनाएं हुईं। थाने में केस भी दर्ज थीं। ब्लाइंड केस को डिटेक्ट कर पाना मुश्किल था।पुलिस ने टेक्नीकल इन्विस्टिगेशन से कोचाड़ी सहित कई मामलों का खुलासा किया। अभी अन्य मामले के भी सुराग मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भगवानपुर में चोरी की घटनाओं को देखते हुए ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष मो. मुशीर आलम के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार रोशन व एसआई सुजीत कुमार व पुलिस बल की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा टेक्नीकल इन्विस्टिगेशन एवं सूचनाओं के आधार पर सबसे पहले चोर गैंग के मुख्य सरगना प्रदीप पटेल उर्फ बिलरुआ को अरेस्ट किया गया।
बार-बार बयान बदल रहा था बिलरुआ
डीएसपी के अनुसार, पूछताछ के दौरान बिलरुआ बार-बार अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया। लेकिन, जब पुलिस ने उसके साथ कड़ाई से पेश तो उसने न सिर्फ अपनी संलिप्तता स्वीकारी। इसमें शामिल अपने दो साथियों का नाम भी बताया।
5. जमशेदपुर से पटना आये डाक्टर शराब पीते पकड़ाये, पुलिस ने भेज दिया जेल
पटना। क्रिसमस मनाने जमशेदपुर से पटना आये डा अभिषेक मुंडे को शराब पीना महंगा पड़ गया। जमशेदपुर के ईएसआइसी हॉस्पीटल में कार्यरत डा अभिषेक मुंडे को गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन एरिया में स्थित आवास से अरेस्ट किया गया। वे अपने आवास में बैठकर ही शराब पी रहे थे। थानाध्याक्ष अरुण कुमार ने रेड कर शराब पीते डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
जमशेदपुर के इएसआइसी हॉस्पीटल में हैं पोस्टेड
थानाध्यक्ष ने बताया कि गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन एरिया के रोड नंबर 33 स्थित चर्च परिसर स्थित अपने आवास में डा. अभिषेक मुंडू शराब पी रहे थे। जमशेदपुर से क्रिसमस पर आते समय वे शराब की बोतल भी साथ लाये थे। पुलिस ने रेड कर डाक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया। शराब पीने की पुष्टि के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
6. बेंगलुरु से बिहार लौटी गोलगप्पे वाले की पत्नी पड़ोसी प्रेमी के साथ भागी,
बिहारशरीफ। बिहार पुलिस स्टेशन एरिया के एक मोहल्ले से लापता विवाहिता शनिवार को पड़ोसी प्रेमी के साथ बेंगलुरु से लौट गयी है। महिला ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। पुलिस के सामने उसने हसबैंड से कि वह पड़ोस के रहने वाले युवक को पंसद करती है। हसबैंड के गोलगप्पा बेचने के लिए जाने पर वह प्रेमी को घर पर बुलाती थी। पति के गोलगप्पा बेचने के लिए जाने पर प्रेमी घर आ जाता था। इसके पहले कि पति वापस आए महिला प्रेमी को वापस भेज देती थी। कई बार पति को इस घटना का शक हुआ पर पत्नी ने इनकार कर दिया। घर पर युवक को देखने पर महिला तरह-तरह की बात कहकर पति को बेवकूफ बना देती। महिला 10 दिसंबर को घर से लापता हो गई। स्वजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चला। बंगलुरु से लौटी महिला ने कहा कि वह पड़ोसी को पसंद करती है, अब उसी के साथ रहेगी।
7. धनबाद: राजगंज जीटी पर स्कार्पियो ने ट्रक के पीछे धक्का मारा, बरटांड़ के चार युवक जख्मी
धनबाद। राजगंज जीटी रोड पर शनिवार रात करीब आठ बजे जरमुनई के समीप बोराबांध में स्कार्पियो ने ट्रक के पीछे धक्का मार दिया। इसमें स्कार्पियो का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया। स्कार्पियो सवार चारों युवक बरटांड़ निवासी दीपक कुमार, राहुल कुमार, कपिल कुमार एवं कमल कुमार फंस गये। चारों गंभीर रुप से घायल हो गये। लोकल लोगों ने किसी तरह तीन युवकों को निकाल लिया।सामने सीट पर बैठे युवक को हाइवा का मदद से रस्सी के सहारे फंसे वाहन को खींचकर निकाला गया। ग्रामीणों की मदद से जख्मियों को पुलिस ने एनएचएआई के एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा।
8. धनबाद: सिजुआ में शहीद निर्मल महतो की जयंती मनाई गई
धनबाद। झारखंड के क्रांतिकारी शहीद निर्मल महतो की 71वीं जयंती टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय में मनायी गयी। निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मौके पर एमएलए पुत्र दिनेश कुमार महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो जैसे वीर सपूतों के बताये रास्ते पर झारखण्ड के युवाओं को चलने की जरूरत है। ऐसा करने से ही उनके सपने साकार होंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबूनाथ महतो, बसंत कुमार महतो, सुमित महतो, पंकज राय, तुलसी महतो,प्रदीप महतो,राजेश महतो,सुनील राय,करण महतो,मनीष सिंहा,शंभू महतो आदि उपस्थित थे।
9. धनबाद: सुदामडीह रीवर साइड में सीआइएसएफ जवान के घर चोरी
धनबाद। सुदामडीह रिवर साइड स्थित बीसीसीएल टाइप टू कालोनी में सीआइएसएफ जवान बी ओबुल रेड्डी के आवास को शुक्रवार की देर चोरी हो गयी। आवास के मेन गेट के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने कमरे में रखे पर्स से 13 हजार पांच सौ रुपये कैश व अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना के समय जवान ड्यूटी पर तैनात था। चोरी की सूचना सीआइएसएफ के सीनीयर अफसर व सुदामडीह पुलिस को दी गयी। धनबाद सीआइएसएफ हेडक्वार्टर से स्नीफर डॉग मंगाया। घंटों मशक्कत के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।