Morning news diary-3 May: नवजोत सिद्धू, हार्दिक पटेल, यूपी पुलिस, इंजीनियर का मर्डर,डकैती,मौत, फायरिंग व अन्य
1. सिद्धू के खिलाफ होगी कार्रवाई? पार्टी विरोधी रुख पर कांग्रेस हाईकमान ने लिया संज्ञान
चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी हाई कमान को पत्र लिखकर उनकी शिकायत की है। उन्होंने सिद्धू पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कार्रवाई करने की सिफारिश की है। अब पार्टी नेतृत्व ने भी मामला अनुशासन कमिटी को भेज दिया है।पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा और प्रभारी हरीश चौधरी ने हाई कमान से कहा है कि सिद्धू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंद सिंह बरार ने उन्हें नोट भी लिखा है।बरार ने लिखा था, मैंने पाया है कि चुनाव से पहले ही सिद्धू लगातार पार्टी के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कई बार दूसरी पार्टी के नेताओं की तारीफ भी करते हैं। वहीं कांग्रेस से प्रशांत किशोर की बात न बनने के बाद भी उन्होंने पीके के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। उन्होंने प्रशांत किशोर को अपना पुराना दोस्त बताया था।प्रशांत किशोर के 'जन सुराज' वाले ट्वीट के बाद भी सिद्धू ने इसपर जवाब दिया था। उन्होंने कहा, पहला कदम ही आधी लड़ाई जीतने के बराबर होता है मेरे दोस्त। अच्छी शुरुआत हो तो परिणाम भी अच्छा ही होता है। आपके संविधान के प्रति विश्वास को सलाम है। लोगों को उनकी ताकत वापस दिलाना बहुत जरूरी है।
2. हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो से 'कांग्रेस' हटाया, छोड़ सकते हैं पार्टी!
अहमदाबाद। अब हार्दिक पटेल गुजरात में कांग्रेस को झटका देने का मूड बना चुके हैं। उनकी हालिया गतिविधियां इसी तरफ इशारा कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक कदम बढ़ाते हुए अब अपने ट्विटर हैंडल के बायो से कांग्रेस का जिक्र हटा दिया है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारे में हार्दिक पटेल को लेकर चर्चाओं का दौर फिर शुरू हो गया है।गुजरात कांग्रेस ने लंबे समय से नाराज बताए जा रहे हार्दिक पटेल के नए ट्विटर बायो में लिखा है, 'गर्व के साथ भारतीय देशभक्त। सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता। एक बेहतर भारत के लिए प्रतिबद्ध।' जबकि इससे पहले बायो में यह भी लिखा था कि वे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। जैसे ही उन्होंने यह हटाया, उनके हैंडल का जिक्र होने लगा।हार्दिक पटेल के इस कदम के बाद सियासी अटकलों का दौर तेज हो गया है। कुछ राजनीतिक विश्लेषक तो यहां तक कह रहे हैं कि वे जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि हार्दिक पटेल की तरफ से इस बारे में कोई भी बयान नहीं दिया गया है। लेकिन वे इशारों ही इशारों में काफी कुछ कह चुके हैं।गुजरात की प्रदेश कांग्रेस से नाराज चल रहे हार्दिक पटेल ने हाल ही में कांग्रेस हाईकमान को अल्टीमेटम देते हुए यहां तक कह दिया था कि फिलहाल वह पार्टी में हैं, लेकिन चीजें न बिगड़ें, इसके लिए हाईकमान को कुछ करना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ नेता हैं, जो चाहते हैं कि हार्दिक पटेल कांग्रेस को छोड़ दे। ऐसे लोग मेरा मनोबल गिराने में लगे हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया था।इससे पहले हार्दिक पटेल ने राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा की पिछले दिनों तारीफ की थी। इसके अलावा उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी को मजबूत बताया था।
3. बिहार: सीतामढ़ी में पूर्व सरपंच के घर लाखों की डकैती
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत भासेपुर गांव में पूर्व सरपंच जय प्रकाश सिंह उर्फ राकेश सिंह के घर डकैती हुई है। डकैतों ने घर में घुसकर पूर्व सरपंच के यहां से तीन लाख के सोना चांदी की जेवरात समेत अन्य सामान तथा 20 हजार कैश लूट लिए। दोमोबाइल फोन भी लूट लिये। सभी डकैत नकाबपोश थे। उनके हाथ में तरह-तरह के हथियार भी थे। सभी स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। क्रिमिनलों ने पूर्व सरपंच की बेटी ज्योति कुमारी के साथ मारपीट भी की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमृता सिंह पुलिस बल के सात मौके पर पहुंच छानबीन की।
4. उत्तर प्रदेश: मेरठ में 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी में सीओ समेत चार पुलिसकर्मी तलब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के परतापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज 1.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में एफआर लगाना पुलिस को महंगा पड़ गया। कोर्ट ने सीओ समेत चार पुलिसकर्मियों को तलब कर लिया है। इस मामले में सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश और डीजीपी को भी रिपोर्ट भेजी गई है। इस मामले में कोर्ट ने पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने बैंक लेनदेन की जानकारी को नजरअंदाज किया था, इसलिए ही पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।जयप्रकाश सिंह निवासी अंसल टाउन मोदीपुरम की परतापुर अछरौंडा में जेपी इंडस्ट्रीज नाम से बायोफ्यूल की फैक्ट्री है। जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनका संपर्क वर्ष 2016-17 में अजित सिंह से हुआ था। अजित सिंह ने व्यापार में साझेदारी की बात कही और सरधना में 20 बीघा जमीन देने की बात कही। इसी जमीन के लिए जयप्रकाश सिंह ने 1.60 करोड़ रुपये की रकम अजित सिंह, उनके बेटे नीरज, गौरव, पूजा पत्नी अजित समेत छह लोगों के खातों में ट्रांसफर की थी। बाद में आरोपी पक्ष ने जमीन का बैनामा नहीं कराया और रकम हड़प ली। इस मामले में जयप्रकाश सिंह की ओर से परतापुर थाने में वर्ष 2020 में मुकदमा अपराध संख्या 603 दर्ज कराया।पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य को नजरअंदाज करते हुए एफआर लगा दी थी। वादी पक्ष ने इसका विरोध करते हुए प्रोटेस्ट दाखिल किया। कोर्ट ने इस मामले में तत्कालीन सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय, विवेचना करने वाले अवनीश कुमार अष्टवाल, दिनेश कुमार और तत्कालीन थाना प्रभारी सलीम अहमद को तलब कर लिया है। कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए लिखा है कि पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए बैंक लेनदेन के स्टेटमेंट को नजरअंदाज किया गया और आरोपियों को लाभ दिया गया। इसलिए इस पूरे मामले में सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सचिव गृह और डीजीपी को भी पत्र भेजा है।
5. पटना: डकैती का विरोध करने पर मैकेनिकल इंजीनियर को कूकर से पीटकर मार डाला
पटना। बिहार की राजधानी फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन एरिया स्थित ताजनगर में रविवार की रात डकैती के दौरान लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने कूकर से पीट-पीटकर मैकेनिकल इंजीनियर जफरउद्दीन (45 वर्ष) की मर्डर कर दी। हसबैंड को बचाने आई वाइफशाहनाज परवीन की भी पिटाई की और उनके गले से सोने की चेन लूट ली। घटना को लेकर मोहल्ले में जहां तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं थीं। वहीं फुलवारीशरीफ पुलिस डकैती के दौरान मर्डर नहीं, बल्कि मामले को संदिग्ध बता रही है। बताया जाता है कि मैकेनिकल इंजीनियर मो. जफरउद्दीन मूलरूप से लखीसराय के तेतराहट का रहने वाला है।फुलवारीशरीफ के ताज नगर में मकान बनवाया था। उसकी ससुराल फुलवारीशरीफ के मौलाबाग में है। मो. जफरउद्दीन चार साल तक विदेश में रहने के बाद यूपी में रहकर एक कम्पनी में जॉब कर रहा था। उसका परिवार उसके साथ वहीं रहता था। ईद मनाने के लिए रविवार को ही वह फुलवारीशरीफ घर आया था। वहीं इफ्तार के बाद बाजार जाकर ईद की खरीदारी भी किया था। मृतक की वाइफ शाहनाज परवीन ने का कहना है कि रात को आवाज होने पर उठी, लेकिन इसी दौरान मैं देखी की दो युवक मेरे हसबैंड को कूकर से सिर पर मार रहें हैं, जब मैं वहां गयी तो मेरे गले से चेन झपटते हुए हम पर भी जानलेवा हमला कर दिया। मेरे ऊपर हमला किया, मुझे चोट लगी और मैं भी बेहोश हो गयी। इसके बाद क्या हुआ, मुझे कुछ पता नहीं चल पाया। शाहनाज परवीन ने बताया कि मैंने पति को बचाने की कोशिश की बदमाशों ने उनपर भी हमला कर दिया। कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया। शाहनाज परवीन ने चोट के निशान भी पुलिस को दिखाए। पुलिस ने खून से लथपथ प्रेशर कुकर को भी जांच के लिए रख लिया है। थाना प्रभारी एकरार अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जफरउद्दीन को दो पुत्र हैं। एक बेटा 10 साल व दूसरा का पांच साल का है।मृतक व उसके पत्नी के मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया गया है। मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल मृतक के पत्नी के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के दौरान घर में कोई भी सामान बिखरा नहीं मिला। सिर्फ मृतक की पत्नी द्वारा चेन लूट की बात कही जा रही है। उसका घर में बाहर से प्रवेश करने का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन मृतक की पत्नी ने कहा है कि रात को मुख्य दरवाजा खुला रह गया था।
6. बिहार: पूर्णिया में पुलिस की वसूली ने ली मवेशी व्यापारी की जान, दो घायल
पूर्णिया। जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक पशु व्यापारी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आरोप लगाया गया कि बिहार पुलिस की अवैध वसूली के चलते ये हादसा हुआ। वसूली के क्रम में विवाद हुआ। पुलिस से बचने के लिए व्यापारियों ने जैसे ही गाड़ी आगे भगाई, वाहन असंतुलित हो गया। एक पशु व्यापारी की मौत हो गयी और दो अन्य पशु व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के विरोध में लोकल लोगों ने छह घंटे तक एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। वसूली के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि तीन पशु व्यापारी अपने मवेशियों को लेकर मवेशी हाट जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति द्वारा पशु लगे वाहन को वसूली के लिए रोका गया। पशु व्यापारी ₹300 दे रहे थे जबकि वर्दी पहने उक्त पुलिसकर्मी द्वारा ₹500 की मांग की जा रही थी। इसी के बीच हुए विवाद में वाहन चालक वाहन को भगाने के क्रम में संतुलन खो बैठा तथा पशु लदे वाहन पशु लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक पशु व्यापारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
7. बिहार: जोगबनी के इस्लामपुर बॉर्डर पर नशे में धुत SSB जवान ने की फायरिंग
पटना। बिहार के अररिया में जोगबनी के इस्लामपुर बॉर्डर पर नशे में धुत एसएसबी 56वीं बटालियन के जवान द्वारा तीन राउंड फायरिंग की। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी को कोई क्षति नहीं हुई है। सूचना मिलने के बाद फारबिसगंज एसडीपी सुरेन्द्र अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं। गोली चलने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई।
8. छपरा में लूट के दौरान युवक की मर्डर, आक्रोशित ग्रामीणों ने एक लुटेरे को भी मार डाला
छपरा। बिहार में छपरा जिले में मांझी पुलिस स्टेशन एरिया के सभदरा मोड़ के पास सोमवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने लूट की नीयत से एक युवक की गोली मारकर मर्डर कर दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। लोगों की पिटाई से एक बदमाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने पियानो गांव के पास रोड जाम कर छपरा सिवान मुख्य पथ पर आवागमन बाधित कर दिया था। नटवर मनगोई गांव निवासी नागेंद्र यादव का पुत्र सोनू कुमार किसी व्यक्ति को छोड़ने के लिए दाउदपुर बाजार गया था। वहां से उक्त व्यक्ति को छोड़कर सोनू अकेले बाइक से अपने घर लौट रहे थे। दाऊदपुर से मांझी जाने वाली सड़क पर सभदरा मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें हाथ देखकर रोकने का प्रयास किया। उनके नहीं रुकने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान सोनू को दो-तीन गोली लगी, जिससे मौके पर ही सोनू ने दम तोड़ दिया। दोनों बदमाश बाइक से वहां से भागने लगे। भागने के क्रम में पीयनो गांव के पास ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पीछा करते हुए पकड़ लिया। वहां पर जमकर उनकी धुनाई की गई, जिसमें से एक बदमाश ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उस बदमाश को इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
9. धनबाद:बीएसएफ अफसर ने शहीद के परिजनों को दिया ऑपरेशनल कैज्यूल्टी प्रमाण पत्र
धनबाद। महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली की तरफ से साउथ कॉलोनी चासनाला निवासी बीएसएफ जवान शहीद मनोज कुमार पाण्डेय को मरणोपरांत हजारीबाग डिप्टी कमांडेंट एचके पाठक द्वारा उनके माता मांडवी देवी को ऑपरेशनल कैज़्यूलटी प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही 4000 वर्गफीट के क्षेत्र में घर बनाने के लिए सीमेंट में सहयोग की जायेगी।इस दौरान डिप्टी कमांडेंट एचके पाठक ने कहा कि महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली की तरफ से बीएसएफ जवान शहीद मनोज कुमार पांडेय के परिवार को ऑपरेशनल कैज़्यूलटी प्रमाण पत्र दिया जा रहा है, जिसमे उनके माता मांडवी देवी और भाई पंकज पांडेय का नाम है। इसके अलावा घर बनाने के लिए श्री सीमेंट की तरफ से सीमेंट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सब के अलावा हमारे तरफ से जो भी मदद संभव हो कि जायेगी। उल्लेखनीय है कि 29 जून 2004 में मनोज कुमार पांडेय 129 बटालियन की गश्त दल में आरक्षक सामान्य ड्यूटी पद पर शामिल होकर एफडीएल सीआरपी ढोक के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर गये थे।आतंकवादियों के फायरिंग में मनोज कुमार पांडेय वीरगति को प्राप्त हो गये।
10. धनबाद: रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा बार एसोसिएशन
धनबाद। झारखंड बार काउंसिल के निर्देश पर सोमवार को झारखंड में धनबाद बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक उपाध्यक्ष राजदेव भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों का विरोध बार एसोसिएशन करेगा और उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई भी की जायेगी। बैठक में झारखंड बार काउंसिल के सदस्य संजय विद्रोही के खिलाफ दर्ज एफआइआर के प्रति विरोध जताते हुए इसे मनमानी कार्रवाई बताई गई। धनबाद के डीसी और एसएसपी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने को कहा जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार समाज के जड़ में समा चुका है, जिसे खत्म करना अब बेहद जरूरी है। किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम आगे नहीं बढ़ पाता। ऐसे में अधिवक्ताओं के लिए काम करना मुश्किल हो गया है। अब समय आ गया है कि अधिवक्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ गोलबंद होकर लड़ाई लड़ें।उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति, अधिवक्ता का काम रिश्वत की वजह से किसी कार्यालय में रुकेगा तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध बड़ी लड़ाई छेड़ी जाएगी। मौके पर बार काउंसिल की स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघनाथ रवानी, सहायक कोषाध्यक्ष दीपक शाह, संयुक्त सचिव प्रशासन अमित कुमार सिंह, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी केदार नाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्य विभाष महतो, राजन पाल, अनिल त्रिवेदी, अरविंद सिन्हा, नीतू रानी, सतेंद्र राम, अभिजीत साधु समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
11. धनबाद: CISF व सुदामडीह पुलिस ने कोयला लोड चार ट्रक पकड़ा
धनबाद। झरिया: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी बिरसापुल समीप सोमवार की अहले सुबह सीआईएसएफ व सुदामडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदा चार ट्रक को पकड़ा। जांच के दौरान में तीन ट्रक के ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गये। एक ड्राइवर पकड़ा गया।वही सीआईएसएफ ने ट्रकों को जप्त कर सुदामडीह पुलिस को सौप दिया। सुदामडीह पुलिस कागजात की जांच कर रही है।
12. धनबाद: चिरकुंडा के बिजनसमैन को मर्डर की धमकी, सुरक्षा की गुहार
धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत सोना डंगाल, शांति नगर निवासी ट्रांसपोर्टर रोशन वर्णवाल को मर्डर की धमकी दी गई है। रोशन ने मो महताब खान एवं मुकेश सिंह पर रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोनों के खिलाफ उन्होंने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन किया है।आईजी, डीआईजी, धनबाद के डीसी एवं एसएसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है। रोशन वर्णवाल ने बताया कि महताब खान ने उनके मित्र कोलकाता निवासी मोन्टा दा को धमकी भरा कॉल किया। कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है। उनके ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रक को यूपी में रोक लिया और एक लाख रंगदारी की मांग की।पार्टी की ओर से रंगदारी दी भी गई। रोशन का का कहना है कि ये लोग प्रतिमाह एक लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टिंग में पाार्टनरशीप बनाने का दबाव बनाया जा रहा है।रोशन बर्णवाल ने कहा कि मो महताब खान और मुकेश सिंह की धमकी से उनका पूरा परिवार दहशत में है। डर से वह खुद एक महीना से घर नहीं जा रहे हैं।
13. एचएमएस के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू से नई दिल्ली में मिले रणविजय सिंह
नई दिल्ली। HMS के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बीजेकेएमएस के महामंत्री रणविजय सिंह ने एचएमएएस के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू से नई दिल्ली में मुलाकात की। रणविजय ने सिद्धू से मजदूर संगठनों पर चर्चा की।श्री सिद्धू को धनबाद आने का निमंत्रण भी दिया।
14. आईजी पहुंचे चिरकुंडा डुमरीजोड़, इलिगल माइनिंग प्वाइंट को डोजरिंग का दिया निर्देश
धनबाद। जोनल आइजी असीम विक्रांत मिंज चिरकुंडा के डुमरीजोड़ में भू धसान की घटना की जांच की। आईजी साथ एसएसपी संजीव कुमार व रूरल एसपी रिष्मा रमेशन भी मौके पर पहुंचे थे।आइजी ने बीसीसीएल के माइनिंग मैनेजर विश्वजीत सरकार व समीरन मुखर्जी से डुमरीजोड़ की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट चांच कोलियरी का हिस्सा है। कोलियरी को 1975 में बंद होने के बाद 1982 में डीजीएमएस को लिखित देकर परित्यक्त घोषित कर दिया गया। यहां बंगाल कोल के समय माइनिंग किया हुआ है। लगातार यहां डोजरिंग जारी है। आइजी ने खननस्थल के मुहाने को देखा और पूछा कि डोजरिंग के कितने दिनों बाद तस्कर खोद देते हैं।उन्होंने कहा कि यहां आने के पहले डुमरीजोड़ की घटना को लेकर एसएसपी और ग्रामीण एसपी संग बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसी घटना दोबारा न हो। आम आदमी को आसपास के खतरे का अंदेशा नहीं रहता है। इसलिये डोजरिंग का कार्य लागतार बढ़ाना है। इसके लिये बीसीसीएल से सहयोग की आवश्यकता है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि हम किसी का दोष ढूंढने नहीं आए हैं। सभी को एक टीम के अनुरूप कार्य करना है। इस दौरान एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव, पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रौशन भी थे।