धनबाद: ऑटो स्ट्राइक समाप्त, किराया पर 14 फरवरी को निर्णय लेगा जिला प्रशासन
कोयला राजधानी धनबाद में 22 दिसंबर की रात से जारी ऑटो स्ट्राइक गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। धनबाद एमएलए राज सिन्हा, एसडीएम सुरेंद्र कुमार और ऑटो चालक संघ की बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में 22 दिसंबर की रात से जारी ऑटो स्ट्राइक गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। धनबाद एमएलए राज सिन्हा, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, डीटीओ ओम प्रकाश यादव और ऑटो चालक संघ की बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद ऑटो स्ट्राइक समाप्त करने की घोषणा की गई।
ऑटो ड्राइवर टाउन एरिया सात अलग-अलग जगहों पर ठहराव की मांग की थी। रूट चार्ट निर्धारण करने का भी आग्रह किया था। मांगों पर एसडीएम के साथ डिटेल वार्ता हुई।ऑटो संघ ने किराया बढ़ोतरी को लेकर भी प्रेशर बनाने की कोशिश की। एसडीएम ने साफ तौर पर कह दिया कि फिलहाल किराया बढ़ोतरी नहीं होगी। जहां तक रूट चार्ट तय करने का सवाल है तो सभी ऑटो ड्राइवर आधार कार्ड समेत अपने नाम की लिस्ट जिला प्रशासन को सौंपे। उसके अनुसार रूट चार्ट तय की जायेगी।
एसडीएम कहा कि पैसेंजर्स से ऑटो ड्राइवर सिर्फ दुर्व्यवहार करते हैं। मनमाना किराया वसूलते हैं। कई बार इसकी उन्हें शिकायत मिल चुकी है। इसलिए हर ऑटो ड्राइवर को अपने वैकिल में अलग-अलग रूट के लिए किराये का चार्ट लगाना होगा। चार्ट के मुताबिक प्रत्येक पैसेंजर्स से किराया ले सकेंगे। उन्होंने कहा ऑटो ड्राइवर की लिस्ट मिल जाने के बाद 14 फरवरी को अगली बैठक होगी। उसी दिन अल्प ठहराव और रूट चार्ट का निर्णय लिया जायेगा।
वहीं ऑटो चालक संघ का कहना है किराया बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन से सहमति दे दी है। न्यूनतम किराया ₹10 होगा। ड्रेस कोड्रर् लागू किया जायेगा। सभी ट्रैाफिक रूल्स का पालन कराया जायेगा।
नहीं बढ़ेगा किराया, 14 फरवरी को होगा निर्णय: एसडीओ
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल ऑटो का किराया यथावत रहेगा। स्ट्राइक वापस ले ली गई है। ऑटो यूनियन की किराये को लेकर जो भी मांग है उस पर 14 फरवरी को बैठकर बीच का रास्ता निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि यूनियन से ऑटो ड्राइवरों की लिस्ट मांगी गई है। अलप ठहराव व ड्रेस कोड को लेकर मांग पर अगली बैठक में तय किया जायेगा।