नई दिल्ली: वाइफ के रिलेटिव ने रची मर्डर की साजिश,कॉन्ट्रैक्ट किलर समेत चार अरेस्ट, आर्म्स बरामद
दिल्ली पुलिस ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के गेट नंबर-1 स्थित स्टॉल वाले संदीप पर कातिलाना हमले की साजिश का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पुलिस ने साजिशकर्ता गुलशन कुमार (22), कॉन्ट्रैक्ट किलर फैज (20) व मददगार जामिया नगर के समीर उर्फ शाहबाज हुसैन (19) और एक नाबालिग को अरेस्ट किया है। घटना में इस्तेमाल कट्टा, कारतूस, खोखा और तीन फोन बरामद किये गये
- वाइफ के फ्रेंड ने बिहार से मर्डर के लिए बुलाया था शार्पशूटर
- यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्टॉल संचालक पर कातिलाना हमले का खुलासा
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के गेट नंबर-1 स्थित स्टॉल वाले संदीप पर कातिलाना हमले की साजिश का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने पुलिस ने साजिशकर्ता गुलशन कुमार (22), कॉन्ट्रैक्ट किलर फैज (20) व मददगार जामिया नगर के समीर उर्फ शाहबाज हुसैन (19) और एक नाबालिग को अरेस्ट किया है। घटना में इस्तेमाल कट्टा, कारतूस, खोखा और तीन फोन बरामद किये गये
संदीप पर हमले की साजिश बिहार के नालंदा में रची गई थी। बिहार से ही एक लाख रुपये की सुपारी देकर कॉन्ट्रैक्ट किलर भेजा गया था। उसकी छह महीने पहले शादी हुई थी। वाइफ की अपने रिश्तेदार से दोस्ती थी। इसलिए रिश्तेदार ने संदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
डीसीपी (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम के अनुसार विवेक विहार पुलिस स्टेशन में 12 जून को फायरिंग की कॉल आई। संदीप के कान के पास गोली लगी थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक दिन पहले भी एक लड़के के साथ दुकान पर आया था। वारदात वाले दिन दूसरा लड़का साथ था। त संदीप ने पत्नी के रिश्तेदार गुलशन पर शक जताया। पुलिस ने बिहार के गुलशन का मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला तो वह जामिया नगर के जोगा भाई एक्सटेंशन के समीर उर्फ शाहबाज हुसैन और एक नाबालिग के टच में था।एसएचओ अजय कुमार की टीम ने दोनों को टेक्निकल सर्विलांस के जरिए दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में शाहबाज ने बताया कि गुलशन ने साजिश रची थी। फैज और नाबालिग को संदीप को मारने के लिए भेजा गया था। फैज उसका रिश्तेदार है, जिसने संदीप पर गोली चलाई थी। वह अब बिहार चला गया है। दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार जाकर गुलशन को पकड़ा। इसकी निशानदेही पर कॉन्ट्रैक्ट किलर फैज को भी दबोच लिया गया।