धनबाद में चार सितंबर को 27 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3233 हुई
जिले में शुक्रवार चार सितंबर को 27 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। प्रधानखंटा सीआरपीएफ कैंस से तीन जवान व पुलिस लाइन से एक जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 3233 हो गयी है।
- 2600 से ज्यादा कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौटे
- अब तक 33 संक्रमितों की मौत
धनबाद। जिले में शुक्रवार चार सितंबर को 27 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। प्रधानखंटा सीआरपीएफ कैंस से तीन जवान व पुलिस लाइन से एक जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 3233 हो गयी है।
जिले में आज हीरापुर से एक, पुलिस लाइन से एक, बरटांड़ से एक, नावाडीह से एक, भेलाटांड़ से एक, कार्मिक नगर से एक, कोयलानगर से तीन, कुसुम बिहार से एक, जगजीवन नगर से एक, काली मंदिर से एक, बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी से तीन नये पॉजिटिव मिले हैं। सीआरपीएफ कैंप प्रधानखंटा से तीन, सिंदरी से दो, आरएसपी कॉलेज झरिया से एक, झरिया बाजार से एक, बांसजोड़ा एक, कुंजी महुदा से एक, राजगंज से एक व मैथन से एक नये कोरोना पेसेंट मिले हैं।
धनबाद में आज 113 लोगों ने कोरोना को हराया है। इसके साथ ही जिले में 2600 से ज्याद संक्रमित ठीक होकतर घर लौट चुके हैं। जिले में अभी लगभग छह सौ एक्टिव केस हैं। अब तक 32 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
निरसा पॉलिटेक्निक से 91 सहित 113 लोगों ने कोरोना को हराया
पांच हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट 113 व्यक्तियों ने शुक्रवार को वैश्विक माहमारी कोविड-19 को हराया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक में 91 लोगों ने कोरोना को मात दी। साथ ही रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से 14, डेडिकेटिड कॉविड हॉस्पीटल (सेन्ट्रल हॉस्पीटल) में 13, एसएसएलएनटी हॉस्पीटल में तीन तथा पीएमसीएच में दो लोगों ने कोरोना को हरा दिया।वैश्विक माहमारी कोविड-19 को हराने वाले सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।