पलामू: पांच सड़क लुटेरे अरेस्ट,, देशी कट्टा व लूट की बाइक बरामद
पलामू पुलिस ने सोमवार की रात पीपड़ाटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया से रोड में लूटपाट करने वाले पांच क्रिमिनलों के अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये सभी क्रिमिनल पिछले 27 अगस्त को पीपराटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के बराज डैम के समीप लूट की घटना को अंजाम देने के आरोपी हैं।
पलामू। पुलिस ने सोमवार की रात पीपड़ाटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया से रोड में लूटपाट करने वाले पांच क्रिमिनलों के अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये सभी क्रिमिनल पिछले 27 अगस्त को पीपराटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के बराज डैम के समीप लूट की घटना को अंजाम देने के आरोपी हैं। यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी है।
एसपी ने बताया कि अमानत बराज के पास 27 अगस्त की रात 8.30 बजे पांकी के बिजनसमैन सुल्तान अंसारी से 25 सौ रुपये कैश, मोबाइल फोन व बाइक लूट ली गई थी। मामले में पीड़ित ने पीपराटांड़ थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस इन्विस्टीगेशन व टेक्नीकल सेल की मदद व गुप्त सूचना के आधार पर पांकी के बनखेता निवासी बिरेंद्र सिंह का पुत्र संकटेश कुमार सिंह को अरेस्टर किया गया। संकटेश ने व्यवसायी से लूट के बाद उसके मोबाइल में अपना सिम लगा लिया था। इससे उसके लोकेशन का पता चला और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस ने संकटेश की निशानदेही पर ही अन्य चार आरोपित बनखेता निवासी गोविंद सिंह का पुत्र शंभु कुमार सिंह, हरना निवासी बिशुन सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह, हरना निवासी विनोद सिंह का पुत्र मंजित कुमार सिंह (19) व मंगल सिंह का पुत्र धीरू कुमार सिंह को अरेस्ट किया। धीरू के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। सभी आरोपित पांकी पुलिस स्टेशन एरिया के निवासी हैं। एसपी ने बताया कि इनके पास से लूटी गई मोबाइल, दो सौ रुपया व बाइक (जेएच03एम7187) बरामद कर लिया गया है।
पुलिस टीम में पीपराटांड़ थाना प्रभारी राहुल गुप्ता, पांकी थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो, दिवाकर कुमार, हवलदार जयशंकर तिवारी, राकेश कुमार, रवि कुमार राणा, योगेश कुमार दूबे व दिनेश्वर महतो शामिल थे। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।